आगराउत्तर प्रदेश

AGRA- मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई 

🔸मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई 

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़)

आगरा। श्रीमती प्रतिभा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आगरा की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार पर आयोजित की गई।बैठक में निम्नलिखित योजनाओं/ कार्यों की समीक्षा की गई। पंचायत विभाग के जीरो पावर्टी, फैमिली आईडी, जल संरक्षण/ संचयन के कार्य की समीक्षा, 5वां वित्त/ 15 वां वित्त के कार्यो पर व्यय की समीक्षा, IHHL, एसबीएम/ ओडीफ + की समीक्षा की गई।इसी प्रकार मनरेगा योजनान्तर्ग मेघपुष्प-2 के कार्यों की समीक्षा, वृक्षारोपण ( मिया वाकी ), एरिया ऑफीसर एप पर निरीक्षण की प्रगति के साथ-साथ ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत सर्वेयर हारा सेल्फ सर्वे की समीक्षा, चेकर द्वारा सर्वे की समीक्षा, चेकर द्वारा सर्वे की समीक्षा, मुख्यमंत्री आवास योजना के अतिरिक्त पशुपालन विभाग एवं NRLM विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए सभी कार्यो को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए गये।बैठक विभागीय जिलास्तरीय अधिकारियों के अतिरिक्त समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button