AGRA- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण शिशिक्षु कैंपस का आयोजन 30 जून को
शिशिक्षु कैंपस में लिखित व साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा चयन।

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
🔸अप्रैन्टिस के लिए ऐसे प्रशिक्षार्थी, जिन्होंने राजकीय/निजी आई०टी०आई० से इलैक्ट्रीशियन, फिटर आदि व्यवसाय में परीक्षा उत्तीर्ण की हो, वह शिशिक्षु कैंपस में हो सकते हैं सम्मिलित।
आगरा। उपशिशिक्षु परामर्शदाता/नोडल प्रधानाचार्य, मानसिंह भारती ने अवगत कराया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आगरा परिसर में दिनांकः 30 जून 2025 को शिशिक्षु कैंपस का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है। कैंपस में अप्रैन्टिस के लिए ऐसे प्रशिक्षार्थी, जिन्होंने राजकीय/निजी आई०टी०आई० से इलैक्ट्रीशियन, फिटर, इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, आर०ए०सी०, वायरमेन व्यवसाय में परीक्षा उत्तीर्ण की हो वह अप्रैन्टिस हेतु शिशिक्षु कैंपस में सम्मिलित हो सकते हैं। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि उक्त कैंपस में Stonemen Crafts India Pvt.Ltd(Agra), Agra machine tools (Agra) स्आइपेंटः 7000-10000 एवं Mega Virtual Job Fair स्आइपेंटः 10000-15000 प्रशिक्षार्थियों के चयन हेतु मेले में आमंत्रित है। मेले में चयन लिखित व साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।