AGRA- योग सप्ताह के अंतर्गत : योग चित्रकला प्रतियोगिता में सोनिया रहीं प्रथम

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
AGRA- जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान में मनाए जा रहे योग सप्ताह के अन्तर्गत आज 20 जून को रंगोली प्रतियोगिता और योग चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतिभागी प्रशिक्षुओं द्वारा “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य” विषय पर रंगोली बनाई गई जिसमें मोनिका सिंह के समूह ने प्रथम, भावना के समूह ने द्वितीय तथा अनिष्का और आरुषि के समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। योग चित्रकला प्रतियोगिता में सभी इच्छुक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से सोनिया निरंकारी ने प्रथम, नेहा ने द्वितीय तथा आदर्श शुक्ला व शिवम सिंह आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्थान की उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य पुष्पा कुमारी ने प्रतिभाग करने वाले सभी प्रशिक्षुओं को बधाई व उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि योग हमारे दैनिक जीवनचर्या को बेहतर बना सकता है। इसे हम अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की आवश्यकता है। योग सप्ताह कार्यक्रम प्रभारी हिमांशु सिंह के समन्वयन में योग सप्ताह में सातों दिन अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। आज की प्रतियोगिताओं के प्रभारी एवं निर्णायक लक्ष्मी शर्मा, अबु मुहम्मद आसिफ, कल्पना सिन्हा और डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय रहे, इस अवसर पर अनिल कुमार, यशवीर सिंह, रंजना पांडे, धर्मेंद्र प्रसाद गौतम, संजीव सत्यार्थी, यशपाल सिंह, मुकेश सिन्हा, लाल बहादुर, उमा शंकर दीक्षित आदि मौजूद रहे।