AGRA- ललित कला संस्थान की 25 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह ” ललितोत्सव” का आयोजन

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)-
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान की पच्चीसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह ‘ललितोत्सव’ 20 जून को संस्कृति भवन सभागार में सायं 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
समारोह में कुलपति प्रो. आशु रानी मुख्य अतिथि होंगी। डॉ. अशोक कुमार गदिया, डॉ. अलका अग्रवाल, डॉ. महेश चंद्र शर्मा, आईजी बीएसएफ मनोहर बाथम और डॉ. रंजन मलिक विशिष्ट अतिथि रहेंगे। निदेशक प्रो. संजय चौधरी स्वागत भाषण देंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीपमालिका से होगा। इसके बाद संस्थान की संस्थापक निदेशिका प्रो. (डॉ.) चित्रलेखा सिंह के 80वें जन्मदिवस पर विशेष ‘चित्रांजलि’ प्रदर्शनी और वेबसाइट का उद्घाटन होगा। ‘सोल ऑफ कलर्स’ डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी होगा, जिसे कनाडा के फिल्मकार मुनीर मानी ने निर्देशित किया है। इसके साथ ‘मेरे सहयात्री मेरे पथप्रदर्शक’ पुस्तक का विमोचन और ‘रंगों और रेखाओं की मेधा’ अभिनंदन ग्रंथ की घोषणा होगी, जिसका संपादन डॉ. महेश चंद्र धाकड़ कर रहे हैं। ‘रसोत्सव’ सांस्कृतिक संध्या में हरिओम गंधर्व की संगीत प्रस्तुति, कुंजलता मिश्रा के निर्देशन में ओडिसी नृत्य, सुमिता शर्मा के निर्देशन में काव्य कथक, देवादित्य चक्रवर्ती का सितार वादन, सोनू पहाड़िया का विशेष नृत्य और प्रो. राजेश सैनी का मूक अभिनय मंच को कला रस से सराबोर करेगा। डॉ. चित्रलेखा सिंह ने बताया कि ‘विलेज ऑफ आर्ट’ को नए स्वरूप में आरंभ किया जाएगा। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में डॉ. मनोज कुमार, नंद नंदन गर्ग, डॉ. वंदिनी सकारिया सहित कई कला प्रेमी उपस्थित रहे।