AGRA- वृक्षारोपण अभियान 2025 – “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” हेतु समर्पित बैठक सम्पन्न
🔸प्रकृति हमारी धरोहर है, इसे बचाने का दायित्व भी हमारा है- राजेश कुमार

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) राजेश कुमार की अध्यक्षता में पलाश सभागार में वृक्षारोपण अभियान 2025– “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” की कार्ययोजना व क्रियान्वयन पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य अभियान को जनसहभागिता से प्रभावी बनाते हुए व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण एवं संरक्षण सुनिश्चित करना है।
बैठक में राजेश कुमार (DFO) ने बताया कि “वृक्षारोपण एक भावनात्मक और नैतिक कर्तव्य है। यह अभियान हमारी मातृभूमि और मातृशक्ति को समर्पित है। हम सब मिलकर इसे एक जनांदोलन बनाएंगे।” श्रीमती पुनीता यादव, सिटी रेंज ऑफिसर ने कहा कि “सभी वृक्षारोपण स्थलों पर निगरानी दल गठित किए जाएंगे ताकि पौधों की देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।” सुश्री सुरभि जैन, रिसर्च असिस्टेंट) ने बताया कि “विभिन्न प्रजातियों की पौधों की जीवित रहने की दर पर रिसर्च कर डेटा तैयार किया जा रहा है, जिससे हमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण मिलेगा।” शुभम सक्सेना, जिला परियोजना अधिकारी– नमामि गंगे ने कहा कि “नदी तटों पर वृक्षारोपण से पारिस्थितिकी संतुलन के साथ गंगा की निर्मलता में भी योगदान होगा।”
बैठक में नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि उनकी संस्था वृक्षारोपण में सक्रिय रूप से भाग ले रही है और औद्योगिक इकाइयों के सहयोग से हजारों पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। रिटायर्ड नेवी अधिकारी ओ.पी. सिंह ढाकरे ने “शौर्य वन” की स्थापना की घोषणा की, जो सैन्य बलिदान की स्मृति में समर्पित होगा। इंडिया राइजिंग की टीम ने सामूहिक संकल्प दोहराया कि हर दिन एक पौधा रोपेंगे और हर जन्मदिन पर वृक्षारोपण अनिवार्य रूप से करेंगे। संस्कृति यूथ फाउंडेशन से सुश्री ज्योतिका बघेल ने बताया कि उनकी संस्था यमुना नदी तट पर प्रत्येक रविवार सफाई अभियान चलाकर वृक्षारोपण का जनअभियान संचालित कर रही है। WRI के डॉ. राहुल तिवारी ने वायु प्रदूषण नियंत्रण के अपने कार्यों और जागरूकता अभियानों का संक्षिप्त विवरण साझा किया। बैठक में वरिष्ठ पर्यावरणविद के.सी. जैन ने अपनी पर्यावरण संबंधी पुस्तक भेंट की तथा डॉ. श्रीकांत कुलश्रेष्ठ ने पर्यावरण पत्रिका वन विभाग को भेंट की।
उक्त के अतिरिक बैठक में वृक्षारोपण स्थलों का चयन व संरक्षण, “ग्रीन कमिटमेंट” को बढ़ावा देना, युवाओं एवं सामाजिक संगठनों की सहभागिता, सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जागरूकता, “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान को जनांदोलन बनाना आदि मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
अंत में, DFO राजेश कुमार ने सभी सहभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आप सभी की प्रतिबद्धता इस अभियान को ऐतिहासिक सफलता दिलाएगी। प्रकृति हमारी धरोहर है, इसे बचाने का दायित्व भी हमारा है।”