आगराइंडियाउत्तर प्रदेश

भूजल सप्ताह के तहत भूजल जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

भूजल जागरूकता कार्यक्रम

भूजल सप्ताह के तहत भूजल जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भूजल सप्ताह के पांचवे दिन, पुलिस मॉडन स्कूल, पुलिस लाइन में भूजल संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग एवं भूजल संसाधनों के प्रति किया गया जागरूक

भूजल जागरूकता हेतु विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र व मेडल प्रदान कर किया गया सम्मानित

आगरा-21.07.2025
एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) – 
आगरा। जनपद में भूजल सप्ताह के पांचवे दवस पर भूजल संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग एवं भूजल संसाधनों के प्रति जागरूक के लिए पुलिस मॉडन स्कूल, पुलिस लाइन, आगरा के विद्यार्थियों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता द्वारा भूजल जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। अवधेश कुमार भास्कर, हाइड्रोलॉजिस्ट द्वारा उपस्थित छात्र समूह एवं अध्यापकगण को संबोधित करते हुए अपने दैनिक जीवन भूजल संसाधनों के प्रति संवेदनशील होने का तथा भूजल संचयन का आह्वान करते हुए जल शपथ का प्रतिज्ञान किया गया।
श्रीमती रचना श्रीवास्तव, प्रधनाचार्या महोदया, द्वारा “जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित“ विचार बिन्दु पर प्रकाश डालते हुये विद्यार्थियों को जल संचयन हेतु प्रत्साहित किया।

http://FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR

भूजल सप्ताह

प्रशस्त्रि पत्र प्रदान

उक्त से अतिरिक्त सरस्वती विद्या मंदिर, उच्य माध्यमिक विद्यालय, तहसील रोड़ पंचकुँईयां आगरा में इस वर्ष भूजल सप्ताह आयोजन के मुख्य विचार बिन्दु “जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित“ के दृष्टिगत उपस्थित छात्र-समूह से जल संरक्षण के छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर जल संचयन / सम्बर्धन के प्रति  अवधेश कुमार भास्कर, हाइड्रोलॉजिस्ट द्वारा आह्वान किया। छात्र समूह के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया उक्त आयोजन में विवेक अग्रवाल, कक्षा-9 को प्रथम स्थान, कु० दिपंसी कक्षा-9, को द्वितीय स्थान, प्रिन्स कुमार कक्षा-9 को तृतीय स्थान प्रदान किया गया, छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुये प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किये गये।
भूजल सप्ताह

भूजल का संचयन

इसी क्रम में अहमदिया हनीफिया इण्टर कॉलेज, ढोली खार, सदर भट्टी, आगरा में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अवधेश कुमार भास्कर, हाइड्रोलॉजिस्ट द्वारा छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुये बताया गया कि वर्तमान में भूजल का संरक्षण व संचयन महती आवश्कता न होकर अनिवार्यता है, भूजल के उपयोग के सम्बन्ध में वर्तमान पीढी की आवश्यकताओं के साथ समझौता किये बिना भविष्य की पीढी भूजल का संचयन महत्वपूर्ण है, दैनिक जीवन में सरल उपायों के माध्यम से भूजल संचयन पर जोर दिया।
भूजल सप्ताह

जल संरक्षण

अनवरी नीलोफर गर्ल्स इण्टर कॉलेज, ढोली खार, सदर भट्टी, आगरा में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज की छात्राओं व अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया इस वर्ष के बिचार बिन्दु जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित को केन्द्र में रखते हुये भूगर्भ जल संरक्षण के सम्बन्ध में वाद-प्रतिवाद छात्राओं द्वारा किया गया।अवधेश कुमार भास्कर, हाइड्रोलॉजिस्ट, भूगर्भ जल विभाग, आगरा द्वारा बताया गया कि दैनिक जीवन में भूजल सरक्षण एवं संचयन की छोटी-छोटी विधियों को अपनाते हुये भी जल संरक्षण किया जा सकता है.
-HINDI DAINIK SAMACHAR

CHECK ALSO:

http://खेरागढ़ में कान्हा गौशाला का उद्घाटन, सुधीर गर्ग ने किया शुभारंभ

Related Articles

Back to top button