खेरागढ़आगराउत्तर प्रदेश

KHERAGARH- अन्तोदय पब्लिक स्कूल पर समर कैंप समारोह का हुआ समापन

KHERAGARH, अन्तोदय पब्लिक स्कूल, समर कैंप

एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) – 

 

खेरागढ़ /आगरा। खेरागढ़ स्थित अन्तोदय पब्लिक स्कूल पर चल रहे 11 दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह हुआ।

जिसमें विद्यालय संस्थापक डॉ. नेत्रपाल सिंह तोमर ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की और विद्यार्थियों ने जो 11 दिवसीय कैंप के दौरान जो एक्टिविटी, गेम, जनरल नॉलेज, खेल खेल में सीखा था,

वह सभी अभिभावक बंधुओं के सामने प्रस्तुत किया।जिसमें मुख्य रूप से योगासन, सूर्य नमस्कार, डांस, इंग्लिश स्पीकिंग, स्किल, आर्ट एंड क्राफ्ट, गेम्स व कंप्यूटर रहा और कैंप में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR

इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर मनीष तोमर ने विद्यार्थियों को ऐसे प्रोग्राम में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर नितिन तोमर, प्रमोद तोमर, पवन तोमर, हरेंद्र सिंह, अमित शर्मा, गौरव अग्रवाल, विकास मित्तल, नितिन पाराशर, नेहा, राखी एवम् अन्य विद्यालय स्टाफ और अभिभावक उपस्थित रहे। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

CHECK ALSO:

http://आगरा में 81 कृषक ई-लॉटरी से कृषि यंत्र हेतु चयनित

 

AGRA UPDATES- HINDI DAINIK SAMACHAR

Related Articles

Back to top button