आगराउत्तर प्रदेशराजनीति

AGRA- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड विभाग एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, उ0प्र0 ने समस्याओं का कराया निस्तारण

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) – 

🔸माटीकला व्यवसाय से जुड़े लोगों को निर्बाध हो मिट्टी की आपूर्ति, खनन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दिए निर्देश, संबंधित के पास होंगे जारी

आगरा। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड विभाग एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, उ0प्र0 धर्मवीर प्रजापति शहर के डेरा सरस, प्रजापति बस्ती, नाई की मण्डी पहुंचे तथा माटीकला व्यवसाय से जुड़े लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुन कर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए।

 

गौरतलब है कि शहर के डेरा सरस, प्रजापति बस्ती, नाई की मण्डी के अधिकांश निवासी माटीकला व्यवसाय से जुड़े हैं,उपस्थित लोगों ने श्री प्रजापति के समक्ष व्यवसाय हेतु मिट्टी की सुचारू आपूर्ति में आ रही समस्या व पुलिस प्रशासन द्वारा मिट्टी के ट्रैक्टर व अन्य वाहनों को रोकने तथा विभिन्न बाधाओं के बारे में बताया जिससे उनको जीविका व व्यवसाय को चलाने में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

माटीकला व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बताया कि देवरी रोड, रायभा, अछनेरा आदि से माटीकला हेतु मिट्टी का उठान किया जाता है लेकिन मिट्टी उठान के बाद शहर में लाने पर पुलिस व प्रशासन विभाग द्वारा मिट्टी के ट्रैक्टर व अन्य वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाता। उन्होंने ने मौके पर उपस्थिति अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व, उप जिला मजिस्ट्रेट तहसील सदर, खनन इंस्पेक्टर, डीसीपी ट्रैफिक को तलब किया तथा कहा कि उपरोक्त समस्या सिर्फ डेरा सरस, प्रजापति बस्ती, नाई की मण्डी के माटीकला व्यवसाय से जुड़े लोगों की ही नहीं बल्कि शहर के पंचकुइया, शाहदरा, नुनिहाई, प्रकाश नगर, धनौली आदि जहां- जहां लोग माटीकला का कार्य कर रहे हैं, मिट्टी आपूर्ति की समस्या सभी के समक्ष आ रही है।

खनन इंस्पेक्टर ने बताया कि 100 घन मीटर तक रजिस्ट्रेशन करने बाला माटीकला से जुड़ा व्यक्ति बिना शुल्क दिए मिट्टी प्राप्त कर सकता है इस पर श्री प्रजापति ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की,उन्होंने नियम,कानून का हवाला न देकर समस्या समाधान करने, माटी आपूर्ति हेतु अधिकृत ट्रैक्टर व वाहन के नंबर लेकर माटीकला से जुड़े लोगों को पास जारी करने या अन्य व्यवस्था अविलंब करने के कड़े निर्देश दिए, प्रजापति ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी माटीकला से जुड़े लोगों का सहयोग करने व मिट्टी आपूर्ति करने वाले वाहनों को न रोके जाने को निर्देशित किया।

अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व ने माटीकला से जुड़े मिट्टी आपूर्ति करने वाले वाहनों हेतु खनन, पुलिस प्रशासन, माटीकला से जुड़े लोगों से समन्वय कर सुचारू मिट्टी आपूर्ति किए जाने का मौके पर आश्वासन दिया।

मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व श्रीमती शुभांगी शुक्ला, डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल, उपजिला मजिस्ट्रेट सदर सचिन राजपूत, पार्षद मुन्ना सिंह प्रजापति सहित बड़ी संख्या में माटीकला से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button