आगराइंडियाउत्तर प्रदेश

मंडलायुक्त ने सीएम डैशबोर्ड व विकास कार्यों की समीक्षा

सीएम डैशबोर्ड, समीक्षा बैठक

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई सीएम डैशबोर्ड एवं मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

 

एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

आगरा/ मथुरा. 13 अगस्त 2025

मथुरा स्थित कलेक्ट्रेट सभागार पर मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड एवं मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की गयी।

विगत माह की अपेक्षा इस माह में सिर्फ मैनपुरी की रैंकिंग में सुधार आया जबकि अन्य जिलों की रैकिंग में गिरावट देखने को मिली। पीएम सूर्य घर योजना में चारों जिलों की स्थिति खराब रही, जिसमें सुधार करने के निर्देश दिए। सीएम आवास योजना में भी सभी जिले सी ग्रेड में रहे।

आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गये स्थिति में सुधार लाया जाए। ग्राम्य विकास के तहत बैंक क्रेडिट में सभी जिले जल्द से जल्द पूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति करें। इसके अलावा जल जीवन मिशन, फैमिली आईडी, पंचायती राज, मध्यान्ह भोजन में विद्यार्थियों की उपस्थिति में भी खराब स्थिति देखने को मिली।

 

मानदेय ससमय

इसके साथ ही मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि जो निचले स्तर पर कार्य कर रहे हैं जैसे मनरेगा, पंचायत सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि का मानदेय ससमय दिया जाए।

सीएम डैशबोर्ड, समीक्षा बैठक

पीडब्लूडी के सेतुओं के निर्माण

पंचायती राज में 15वां और 5वां वित्त आयोग की योजना में धनराशि की उपयोगिता पर लगातार प्रयास किया जाए। पीडब्लूडी के सेतुओं के निर्माण, नई सड़कों के निर्माण में भी चारों जनपदों की स्थिति खराब रही।

नई सड़कों के निर्माण में मथुरा जनपद में अनुमति न मिलने के कारण 3 – 4 जगहों पर कार्य नहीं हो पा रहा है, इसे लेकर ने जिलाधिकारी के साथ समन्वय कर अनुमति लेने एवं जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने जिलाधिकारियों और मुख्य विकास अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि जिन योजनाओं में प्रगति अच्छी नहीं है, वहां गंभीरता से ध्यान दिया जाए।

जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करें एवं रैकिंग में सुधार लाने का प्रयास किया जाए।

लोक निर्माण के तहत जो सड़के बनाई जा रही हैं उनके अनुरक्षण में सुधार लाया जाए। मण्डल के समस्त गौ आश्रय स्थलों को लेकर आयुक्त ने निर्देश दिए कि निर्माणाधीन वृहद गौसंरक्षण केन्द्रों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए।

 

गौशालाओं का विस्तार

जिन गौशालाओं का विस्तार हो सकता है, विस्तारीकरण करें। आवारा गोवंश को क्षमतानुसार गौशालाओं में सरंक्षित किया जाए। लिंक गोचर भूमि में वृद्धि की जाए तथा पूर्व में वृद्धि की भूमि पर हरा चारा बोये जाना सुनिश्चित किया जाए।

सुपुर्द किए गए गौवंश का भुगतान समय से किए जाने के निर्देश दिए। अवगत कराया गया कि पिछले एक माह में 205 आवारा गोवंश को संरक्षित किया गया है। जन सेवा केन्द्र को जारी रखने तथा आय बढ़ाने के निर्देश दिए।

सीएम डैशबोर्ड, समीक्षा बैठक

जीरो पाॅवर्टी

जीरो पाॅवर्टी को लेकर निर्देश दिए कि चिन्हित सभी लक्षित परिवारों के राशन कार्ड बनाए जाएं। पात्र लोगों को पेंशन और आवास योजना से लाभान्वित किया जाए। आयुष्मान, महिला कल्याण और दिव्यांग जन में अवशेष पात्रों को लाभान्वित किया जाए। कोई भी आवेदन लंबित न रहे, सभी आवेदनों का ससमय निस्तारण किया जाए।

 

संयोजन और बाउण्ड्रीवाॅल निर्माण

सभी परिषदीय विद्यालयों में शौचालय, विद्युत संयोजन और बाउण्ड्रीवाॅल निर्माण से संतृप्त किया जाए। सीएसआर, सांसद निधि अथवा अन्य मदों के माध्यम से फण्ड जुटाकर फर्नीचर की व्यवस्था करते हुए सभी विद्यालयों को पूर्ण संतृप्त बनाए जाने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के भुगतान जारी करने के निर्देश दिए।

 

आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत योजना में सीनियर सिटीजन के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु योजना का प्रचार प्रसार किया जाए तथा ग्राम चौपाल अथवा पंचायत सचिव के माध्यम से घर-घर जाकर सीनियर सिटीजन के कार्ड बनाए जाएं। वहीं उपचारित लाभार्थियों को ससमय योजना का लाभ दिलाए जाने की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए।

 

पीएम सूर्य घर योजना

पीएम सूर्य घर योजना एवं रूफ टाॅप सोलर एनर्जी को लेकर मंडलायुक्त ने धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की, जिलाधिकारियों को अलग से बैठक करने तथा ज्यादा से ज्यादा सोलर प्लांट स्थापित किए जाने की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए।

सीएम डैशबोर्ड, समीक्षा बैठक

माॅडल दुकानों का निर्माण

खाद्य विभाग में लंबे समय से उचित दर की जो दुकाने निलम्बित हैं, उनका निस्तारण करने तथा जिन जिलों में माॅडल दुकानों का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर पुरानी दुकानों को शिफ्ट किए जाने के निर्देश दिए। आवास प्लस सर्वे का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 

सीएम युवा उद्यमी अभियान

सीएम युवा उद्यमी अभियान को लेकर कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष मार्जिन मनी का वितरण किया जाए। दिव्यांग जन पेंशन में कोई भी सत्यापन अवशेष न हो, प्रक्रिया लगातार चलती रहे।

FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR

आगरा में ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण

अंत में मण्डल में 50 करोड़ की लागत से ऊपर की योजनाओं की समीक्षा की गई। आगरा में ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण समय से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था सेतु निगम के आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद जिले में धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर नाराजगी व्यक्त की।

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे से पागल बाबा मंदिर तक 4 लेन निर्माण कार्य एवं यमुना नदी पर 2 लेन सेतु निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने तथा वृदांवन परिक्रमा मार्ग को भी दुरूस्त करने हेतु पीडब्लूडी को निर्देश दिए।

 

शिवाजी महाराज संग्रहालय का निर्माण

शिवाजी महाराज संग्रहालय का निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। वृदांवन स्थित नदी के घाटों के विस्तार एवं सौन्दर्यीकरण परियोजना के संबंध में निर्देश दिए कि फाइनल ब्रीफ रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत फिरोजाबाद और मथुरा में धीमी गति से चल रहे कार्य में तेजी लाने हेतु मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए।

बैठक समाप्ति के बाद मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मथुरा कलेक्ट्रेट में ही बाउंड्रीवाल, नाली, सड़क, स्ट्रीट लाइट एवं गैराज का लोकार्पण किया।

 

बैठक में मौजूद

बैठक में जिलाधिकारी आगरा अरविंद मलप्पा बंगारी, जिलाधिकारी मथुरा चंद्र प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी मैनपुरी अंजनी कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी फिरोजाबाद रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी मथुरा मनीष मीना, मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी नेहा बंधु, मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद शत्रोहन वैश्य एवं समस्त मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे.

 

CHECK ALSO:

http://आगरा में दृष्टिबाधित बच्चों का भावपूर्ण दीक्षांत समारोह

 

AGRA NEWS, HINDI DAINIK SAMACHAR

Related Articles

Back to top button