LUCKNOW- यूपी में 28 जून से झमाझम बरसेंगे बदरा, पूरब से पश्चिम तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी
🔸कड़कड़ाती बिजली और तेज़ बारिश में रहे सावधान....

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)-
लखनऊ। मौसम विभाग ने शनिवार 28 जून से अगले तीन दिनों तक पूरब से पश्चिम तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इस दौरान अधिकतम पारा चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह मुताबिक, शनिवार से मंगलवार तक पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। वहीं, 28 जून से 2 जुलाई तक एक बार फिर से मानसून सक्रिय होगा और पूरे उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश होगी।
वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों बादलों की आवाजाही के बीच वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
🔸 सूत्र –
-आभार सहित