आगराइंडियाउत्तर प्रदेश

AGRA- अर्न्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का विधायक की गरिमामई उपस्थिति में हुआ आयोजन

अर्न्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस

 

एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

 

सरकार द्वारा श्रमिक बंधुओं के लिए बच्चों की पढाई, बेटियों की शादी, पेंशन सहित अनेकों योजनाएं की जा रही है संचालित – विधायक..

 

आगरा। उत्तर प्रदेश श्रम विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉपोरेशन लिमिटिड की कार्यदायी संस्था लार्सन एण्ड टुब्रो लिमिटिड के सहयोग से अर्न्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में आगरा छावनी रेलवे परिसर में श्रमिक पंजीयन कैम्प, गोष्ठी एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन विधायक आगरा कैट, डा0 जी0 एस0 धर्मेश की गरिमामई उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक आगरा कैट, डा0 जी0 एस0 धर्मेश ने कहा कि श्रमिक भाई अपना ई श्रमिक योजना मे अपना पंजीकरण जनसेवा केन्द्र के माध्यम से करा सकते है, पंजीकरण के उपरान्त पंजीकृत श्रमिकों को आने वाली समस्याओं की शिकायत भी जन सेवा केन्द्र के माध्यम से कराई जा सकती है और विभाग द्वारा आपकी समस्या का निस्तारण 30 दिन के अन्दर कर दिया जायेगा।

उन्होने सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिये कि श्रमिक पंजीयन कैम्प का आयोजन उन स्थानों पर किया जाये जहॉ पर अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक अपना पंजीकरण करा सके और कैम्प के आयोजन से पहले जनप्रतिनिधियों को सूचित करने के साथ साथ कैम्प आयोजन की तिथि एवं स्थान का प्रचार प्रसार भी कराया जाये।

श्री धर्मेश ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय उत्तर प्रदेश सरकार की अनूठी पहल है, जिसके द्वारा सभी को समान शिक्षा प्रदान की जा रही है, अटल आवासीय विद्यालय में बी0 ओ0 सी0 डब्लू0 बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों का उच्च स्तरीय शिक्षा दी जा रही है। इस योजना के माध्यम से सरकार आपके बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा दे रही है।

हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में आप श्रमिक बंधुओं के लिए कई योजनाएं संचालित है, जिनमें आपके बच्चों की पढाई, आपकी बेटियों की शादी, आपके लिए पेंशन सहित अनेकों योजनाएं चला रही है।

उन्होने सभी श्रमिक बन्धुओं से अपील की है कि वह अपना पंजीकरण कराने के साथ साथ अन्य श्रमिक भाईयों को भी पंजीकरण के लिए प्रेरित करे, जिससे वह भी योजनाओं का लाभ ले सकें।

उन्होने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार प्रसार पर जोर दिया तथा आवाहन किया कि श्रमिक अपने पंजीयन कराकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। डॉ0 जीएस धर्मेश द्वारा सभी श्रमिकों को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दी गई।

http://FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR

उपस्थित श्रमिकों को जानकारी देते हुए संजय कुमार सहायक श्रमायुक्त द्वारा बताया गया कि श्रमिकों को न्याय दिलाए जाने के संबंध में विभिन्न श्रम अधिनियमों के अन्तर्गत कार्यवाही श्रम विभाग द्वारा की जाती है। उन्होंने श्रम अधिनियमों की जानकारी दी।

सहायक श्रमायुक्त शगुन ओमर द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिए भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित श्रमिकों को अवगत कराया। लार्सन ऐंड टुब्रो लिमिटेड आगरा के सीनियर मैनेजर आर आर मोहंती द्वारा संस्था के माध्यम से कार्यरत श्रमिकों को विशेष सुविधाएं दिए जाने, नियमानुसार उनका वेतन का भुगतान किए जाने तथा उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे जाने की बात कही गई।

विधायक छावनी क्षेत्र डॉ0 जी एस धर्मेश द्वारा श्रमिकों को हित लाभ वितरित करते हुए शिशु, मातृत्व एवं बालिका आशीर्वाद योजना तथा कन्या विवाह सहायता योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए जिसकी धनराशि ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से सीधे श्रमिकों के खातों में भेजी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन डी एस दीक्षित द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में महानगर उपाध्यक्ष महेश शर्मा, फाइनेंस एवं एडमिन हेड एल0 एण्ड टी0 लिमिटेड एमव तेरु वेंगडम सहित श्रम विभाग के श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण चंद दत्त, राजेश द्विवेदी, एसके सिन्हा, विजय शंकर तिवारी, छत्रसाल बरनवाल, बंक बहादुर, अनिल दिवाकर एवं श्रमिक बन्धु आदि उपस्थित रहे।

 

 

CHECK ALSO:

http://सांसद राजकुमार चाहर की चंबल सेंचुरी सीमा घटाने की मांग

 

AGRA NEWS, HINDI DAINIK SAMACHAR

Related Articles

Back to top button