आगराइंडियाउत्तर प्रदेश
AGRA-कृषकों को बाजरे की मिनी किट का किया गया वितरण : योजनाओं के बारे में दी जानकारी

🌍 एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। दिनांक 28 जून 2025 को जनपद आगरा में अपर कृषि निदेशक (बीज एवं प्रक्षेत्र) डॉ. अमरनाथ मिश्रा ने विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा की। कार्यक्रम के दौरान कृषकों को बाजरे की मिनी किट का वितरण किया गया तथा योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम में उनके साथ संयुक्त कृषि निदेशक आगरा मंडल आगरा संतोष कुमार सविता, उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार, उपनिदेशक भूमि संरक्षण नीरज रान, उपनिदेशक पादप सुरक्षा राजेश कुमार, अपर जिला कृषि अधिकारी गुफरान अहमद, राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी बरौली अहीर शिवदयाल सिंह एवं कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।