आगराइंडियाउत्तर प्रदेशराजनीति

79वां स्वतंत्रता दिवस: आगरा शहीद स्मारक पर हुआ भव्य आयोजन

आगरा शहीद स्मारक पर 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मंत्री बेबीरानी मौर्य व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति, शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

देश के 79वें स्वाधीनता दिवस समारोह कार्यक्रम शहीद स्मारक, संजय प्लेस, आगरा में मुख्य अतिथि मंत्री, श्रीमती बेबीरानी मौर्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया व विधायक डा0 धर्मपाल सिंह की गरिमामई उपस्थिति में हुआ सम्पन्न

 मंत्री, श्रीमती बेबीरानी मौर्य द्वारा राष्ट्रध्वज को फहराकर कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ, स्कूली बच्चों द्वारा मनोहारी नृत्य किये गये प्रस्तुत, देश के वीर सपूतों के परिवारीजनों को मंत्री द्वारा अंगवस्त्र भेंटकर किया सम्मानित

 आगरा-15.08.2025-

एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

आगरा। देश के 79वें स्वाधीनता दिवस समारोह 2025 के उपलक्ष्य में शहीद स्मारक, संजय प्लेस, आगरा में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मुख्य अतिथि मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 श्रीमती बेबीरानी मौर्य एवं  जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया व विधायक डा0 धर्मपाल सिंह की गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान सर्व प्रथम मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 श्रीमती बेबीरानी मौर्य तथा अतिथिगणों द्वारा शहीद स्मारक पर झंडारोहण किया, तत्पश्चात देश के अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर अपनी पुष्पांजलि अर्पित की।
स्वतंत्रता दिवस, स्वाधीनता दिवस समारोह, बेबीरानी मौर्य, आगरा शहीद स्मारक, हर घर तिरंगा

सांस्कृतिक प्रस्तुति

मुख्य मंच पर पहुंचने पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, सीडीओ श्रीमती प्रतिभा सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। विभिन्न स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत कर देशभक्तिपूर्ण गीतों पर अपनी संगीतमई मनमोहक प्रस्तुतियां दी तथा संस्कृति विभाग के कलाकारों ने राष्ट्रभक्ति पूर्ण लोक गीतों के माध्यम से शहीदों की गाथा सुनाकर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
मंत्री एवं अतिथिगणों द्वारा देश के स्वत्रंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को मोमेन्टो व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

मिट्टी का कण-कण में राष्ट्रभक्ति

श्रीमती मौर्य मंत्री द्वारा संविधान की प्रस्तावना की उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर  विधायक डा0 धर्मपाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आगरा वीर सपूतों की धरती है, यहां के हर गांव में आजादी के संघर्ष में योगदान देने वालों के स्मारक बनें हुए हैं, जो बताता है कि यहां की मिट्टी का कण-कण में राष्ट्रभक्ति मौजूद है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने आजादी की लड़ाई में जनपद आगरा की अहम भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया ने मातृशक्ति को नमन करते हुए कहा कि देश की मातृशक्ति ने भी स्वतंत्रता व देश की रक्षा के लिए अपने बेटों और अपने भाइयों को बलिदान किया है.
स्वतंत्रता दिवस, स्वाधीनता दिवस समारोह, बेबीरानी मौर्य, आगरा शहीद स्मारक, हर घर तिरंगा
ऐसे मातृशक्ति के चरणों में शीश झुकाकर नमन वंदन करती हूं, उन्होंने देश के अतीत को याद करते हुए बताया कि हमारे देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था, हमारे देश में प्रभु श्री राम कृष्ण चंद्रगुप्त मौर्य ऐसे काफी महापुरुष हुए,यह वही देश है जहां पर वायुयान अग्निबाण और पुष्पक विमान जैसे चीज बनाने में हम सक्षम थे,
लेकिन ऐसा क्या हुआ जो हम अपना शौर्य तथा अपना साहस भूल गये, सोने की चिड़िया कहे जाने वाले देश की सुंदरता को खो बैठे, कहीं ना कहीं हम सब की आपसी फूट हम सबकी आपसे झगड़ा लड़ाई धर्म और वर्गों में हम लोग बंट गए।

FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR

प्रधानमंत्री के सपने

हम आज स्वतंत्र भारत के नागरिक हैं, हमारे शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने लहू से आजादी की लड़ाई लड़ी। आज भारत आगे बढ़ रहा है और विश्व में नंबर वन पर पहुंचने के लिए अग्रसर है, इसके लिए हम सबको फिर से एकजुट होकर प्रधानमंत्री के सपने कि हमारा देश को पुनः विश्व गुरु, सुदृढ़, सशक्त बने, संगठित होकर कार्य करें, अच्छे परिवार अच्छे समाज का निर्माण करने में आगे बढ़े।
मुख्य अतिथि मंत्री महोदया श्रीमती बेबीरानी मौर्य ने समस्त जनपदवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा कि आज हम सभी गर्व, उत्साह और कृतज्ञता के भाव से भारत की आजादी का 79वाँ पर्व मना रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस, स्वाधीनता दिवस समारोह, बेबीरानी मौर्य, आगरा शहीद स्मारक, हर घर तिरंगा
यह दिन हमारे राष्ट्रीय जीवन का सबसे पावन पर्व है। इस अवसर पर मैं सबसे पहले अपने जिन्होंने अपने प्राणों की आहूत दी, और हमें यह स्वतंत्रता का अमूल्य वरदान दिया, उन अमर बलिदानियों, स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों को कोटि-कोटि नमन करती हूं,
उन्होंने कहा कि हमारा तिरंगा, केवल तीन रंगों का झंडा नहीं है यह हमारी पहचान है. यह हमारी आत्मा है. यह हमारे संघर्ष और त्याग की कहानी है। 15 अगस्त केवल एक तिथि नहीं है, यह वह क्षण है जब हमने दासता की बेड़ियों को तोड़ा, जब हमने स्वयं तय किया कि हमारा भविष्य हम खुद लिखेंगे।

स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास

यह वह दिन है जब हर भारतीय के हृदय में गर्व की ज्योति प्रज्वलित होती है और जब हम संकल्प लेते हैं कि अपने देश को और महान बनाएँगे। हमारे स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास त्याग, संघर्ष और बलिदान से भरा है।
महात्मा गांधी का सत्याग्रह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा“ का आह्वान, भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का हँसते-हँसते फॉसी के फंदे को चूम लेना ये घटनाएँ हमें यह सिखाती हैं कि आज़ादी यूँ ही नहीं मिलती, इसके लिए खून-पसीना एक करना पड़ता है।
स्वतंत्रता दिवस, स्वाधीनता दिवस समारोह, बेबीरानी मौर्य, आगरा शहीद स्मारक, हर घर तिरंगा
आज हम स्वछंद वायु में श्वाँस ले पा रहे हैं। हमें यह भी याद रखना होगा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें जो धरोधर दी है, उसकी रक्षा और संवर्धन की जिम्मेदारी हमारी है।
एक महिला और एक माँ के रूप में मैं भली-भांति जानती हूँ कि किसी भी राष्ट्र का भविष्य उसके बच्चों में निहित है। एक माँ का सपना हमेशा यही होता है कि उसका बच्चा स्वस्थ, सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त हो और यही सपना हर भारतीय माँ का होना चाहिए क्योंकि हमारे बच्चे ही कल के भारत के निर्माता हैं।

भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र

अगर हम चाहते हैं कि भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बने, तो हमें आज ही अपने बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा पर सबसे अधिक ध्यान देना होगा। मैं हमेशा कहती हूँ- बचपन को मजबूत बनाना ही भविष्य को मजबूत बनाना है।
स्वतंत्रता दिवस, स्वाधीनता दिवस समारोह, बेबीरानी मौर्य, आगरा शहीद स्मारक, हर घर तिरंगा
स्वतंत्रता का अर्थ केवल राजनीतिक आज़ादी नहीं है, बल्कि यह भी है कि हर बच्चा बिना भेदभाव के स्वस्थ जीवन जी सके, हर माँ को गर्भावस्था और मातृत्व के समय सम्मान और सहयोग मिले, और हर परिवार को यह विश्वास हो कि उनका कल सुरक्षित है।

हर घर तिरंगा

कार्यक्रम में हर घर तिरंगा के अन्तर्गत तिरंगा झण्डा तैयार करने वाले स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों तथा काकोरी ट्रेन एक्शन समारोह के अन्तर्गत विभिन्न स्कूलों में कराई गई निबंध, चित्रकला, भाषण सुलेख आदि प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया.
स्वतंत्रता दिवस, स्वाधीनता दिवस समारोह, बेबीरानी मौर्य, आगरा शहीद स्मारक, हर घर तिरंगा
कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों एवं नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) आजाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्रीमती शुभांगी शुक्ला, एडीएम न्यायिक धीरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर  यमुनाधर चौहान, अपर जिलाधिकारी (प्रो0) प्रशान्त तिवारी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, डीपीआरओ मनीष कुमार, डीआईओएस चन्द्रशेखर, पीडी डीआरडीए श्रीमती रेनू कुमारी, पीडी मनरेगा रामायन यादव सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारीजन, स्कूली छात्र-छात्रायें एवं गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे.

CHECK ALSO:

आगरा में प्राइमरी-कंपोजिट स्कूलों पर स्वतंत्रता दिवस उत्सव

 

AGRA NEWS, HINDI DAINIK SAMACHAR

Related Articles

Back to top button