आगराइंडिया

AGRA- दुबई में फ़िल्म अभिनेता अरबाज़ खांन ने आगरा के सात विशिष्ट शख्सियतों को सम्मान से नवाज़ा

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)-

आगरा। दुबई स्थित हयात रीजेंसी होटल में मन की उड़ान फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंडिया-यूएई प्रोग्रेसिव समिट 2025 और गोल्डन अचीवर इंटरनेशनल अवॉर्ड्स समारोह में आगरा के सात नागरिकों को अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिला। कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने आगरा के दिनेशराठौर, अजय अग्रवाल, विमल गोयल, अंकित अग्रवाल, नितिन गोयल, मयंक अग्रवाल और यदुराज गोयल को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट चंचल गुप्ता ने की, जबकि आयोजन की प्रेरणा डॉ. विजय किशोर बंसल रहे। पहले सत्र में ‘दो राष्ट्र, एक विकास’ विषय पर भारत-यूएई संबंधों पर चर्चा हुई। शाम को एक भव्य फैशन शो और सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर भारत व अन्य देशों से आए कई विशिष्ट अतिथियों को भी सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button