AGRA- लाल किला में राजा सूरजमल जी के विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण दिए दिशा निर्देश

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। 11- 06- 25/ कल लाल किला में राजा सूरजमल जी के विजय दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उ0प्र0 तथा जनपद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
उक्त कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी द्वारा आगरा किले का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए कूलर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए साथ ही पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को भी व्यवस्थित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की कार्यक्रम की भव्यता को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, प्रशिक्षु आईएएस/ जॉइंट मजिस्ट्रेट शिवम कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह आदि उपस्थित रहे।