आगराइंडियाउत्तर प्रदेशराजनीति

AGRA- सड़क और नाले के मुद्दे को लेकर कांग्रेस कमेटी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)- 

आगरा। रोहता-दिगनेर मार्ग के चौड़ीकरण और नगला माकरौल इटौरा पर नाला निर्माण की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष रामनाथ सिकरवार के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकताओं ने जन समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि रोहता-दिगनेर मार्ग को 200 सीसी तक चौड़ा किया जाएगा। वहीं नाले के निर्माण के लिए शासन से वित्तीय स्वीकृति की मांग भेजी गई है, जो जल्द ही प्राप्त होने की उम्मीद है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामनाथ सिकरवार ने कहा कि यह जनहित का मुद्दा है और जब तक समाधान नहीं होगा, कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज बुलंद करती रहेगी। उन्होंने विशेष रूप से प्रदर्शन में भाग लेने वाली महिलाओं का आभार जताया। इस अवसर पर आगरा कोऑर्डिनेटर अदनान खान, शहर अध्यक्ष अमित सिंह, अनिल शर्मा, अनुज शिवहरे, चौधरी सचिन यादव, विराज गहराना, ताहिर हुसैन, अश्विनी जैन, राजेश त्यागी, बशीर उल हक रॉकी, अदनान कुरैशी, अजहर वारसी, हेमंत चाहर, सत्येंद्र दुबे, गौरव शर्मा, राजीव गुप्ता, लता कुमारी, गीता सिंह, रतन शर्मा, अश्वनी बिदु, अरसल अहमद, संतोष चौधरी, बंटी रंगरेज समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button