AGRA- बेसिक के शिक्षक को मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित होने पर दी बधाई

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। ताज नगरी आगरा स्थित होटल रेडिसन में यू एस ए की जॉर्जिया डिजिटल यूनिवर्सिटी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद आगरा के आठ शिक्षकों में से ब्लॉक अकोला के एक शिक्षक को भी मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया। शिक्षा, अर्थशास्त्र एवं साहित्य के क्षेत्र में किए गये उल्लेखनीय कार्यों के लिए डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त करने वाले बहोरन सिंह सहायक अध्यापक (पी एम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय बल्हेरा कंपोजिट ब्लॉक अकोला जनपद आगरा) को यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार तथा पूर्व मिस इंडिया सिमरन आहूजा ने मानद डॉक्टरेट की उपाधि से उन्हें सम्मानित किया। बेसिक के शिक्षक को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने पर विद्यालय के सभी साथी शिक्षक, शिक्षिकाओं में खुशी की लहर है। जिसमें श्रीमती अंजूरानी (प्र अ), रविराज, राहुल कुमार कैन, पूनम, शगुफ्ता, सविता, संगीता गुप्ता, कुसुमलता, जावित्री असलीवाल, रानी चाहर, नीतू कुमारी, अंजू रावत, रेखा गुप्ता, रेनू सिंह, सुधा, सुमन, नीलिमा, रविशंकर, नाहर सिंह एवं डॉ. सुनील राजपूत, राकेश ( विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष), सत्यप्रकाश ( ग्राम प्रधान) आदि ने उन्हें बधाई देकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।