आगराइंडियाउत्तर प्रदेश

आकांक्षा समिति आगरा: महिला सशक्तिकरण की नई पहल

आकांक्षा समिति आगरा, फूड एक्सपो कॉनक्लेव

प्रेसीडेंट श्रीमती विनीता पाटिल बंगारी की अध्यक्षता में आकांक्षा समिति आगरा, निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर

 

आकांक्षा समिति-आगरा के तत्वाधान में स्वच्छता प्रबंधन के महत्व को समझते हुए, महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत किशोरियों और महिलाओं पर केंद्रित सामाजिक सुरक्षा पहल ‘‘प्रेरणा’’ के अंतर्गत एन0आर0एल0एम0 के सहयोग से प्रेरणा सैनेटरी पैड उत्पादन इकाई का किया गया है शुभारंभ

 

समिति ने खन्दारी स्थित भागीरथी देवी मार्ग पर द स्पाइस हाउस, मसाला मठरी केन्द्र का शुभारम्भ कर एक अनूठी मिशाल की है पेश

 

सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए 24 जुलाई को होटल क्लार्कशीराज में समिति सदस्यों के साथ मनाया गया हरियाली तीज कार्यक्रम

 

महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं उनके उत्थान हेतु शहर में मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट का समिति शीघ्र करेगी शुभारंभ- श्रीमती विनीता पाटिल बंगारी

 

आगरा-13.08.2025

एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

जनपद आगरा में उ0प्र0 आई0ए0एस0 अधिकारी संगठन एवं सिविल सोसाइटी विकास समिति द्वारा लगभग वर्ष 35 वर्षों से संचालित आकांक्षा समिति आगरा की प्रेसीडेंट श्रीमती विनीता पाटिल बंगारी के नेतृत्व में समिति द्वारा लगातार महिलाओं, किशोरियों, बच्चों के कल्याण हेतु कार्य किए जा रहे हैं,

स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार, तथा अन्य सामाजिक कार्यों में समिति द्वारा उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है।

गौरतलब है कि समिति द्वारा अपने कार्यकाल की 35वीं वर्षगांठ पूर्ण होने पर दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को डॉ0 रश्मि सिंह, आई0ए0एस0, अध्यक्षा, आकांक्षा समिति, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन होटल जे0पी0 पैलेस, आगरा में किया गया।

आकांक्षा समिति आगरा, फूड एक्सपो कॉनक्लेव

उक्त कार्यक्रम में आकांक्षा समिति-आगरा के तत्वाधान में स्वच्छता प्रबंधन के महत्व को समझते हुए,

महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत किशोरियों और महिलाओं पर केंद्रित एक सामाजिक सुरक्षा पहल ‘‘प्रेरणा’’ का शुभारम्भ करते हुये एन0आर0एल0एम0 के अन्तर्गत प्रेरणा सैनेटरी पैड उत्पादन इकाई का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ0 रश्मि सिंह, आई0ए0एस0, अध्यक्षा, आकांक्षा समिति, उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा रितु माहेश्वरी, आई0एस0एस0, तत्कालीन मण्डलायुक्त की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

इस हेतु एन0आर0एल0 के अन्तर्गत संचालित मेरा भारत प्रेरणा कलस्टर लेबल फेडरेशन, लडामदा, बिचपुरी क्षेत्र, आगरा में संचालित ग्रुप की मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट हेतु एक सैनेटरी पैड उत्पादन मशीन डोनेट की गयी है।

समिति का यह कार्य स्वच्छता और आत्मविश्वास से प्रबंधित करने के लिए सशक्त बनाता है। यह न केवल अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि शिक्षा और दैनिक जीवन के सभी पहलुओं में पूरी तरह से भाग लेने का अवसर भी प्रदान करता है।

समिति द्वारा 35 वषों से महानगर में बच्चों की शिक्षा एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए आकांक्षा विद्यालय का संचालन भी किया जा रहा है।

आकांक्षा समिति आगरा, फूड एक्सपो कॉनक्लेव

समिति द्वारा सामाजिक कार्यों की मुहिम

समिति द्वारा सामाजिक कार्यों की मुहिम को आगे बढ़ाते हुये 8 जनवरी, 2025 को आगरा के खन्दारी क्षेत्र के भागीरथी देवी मार्ग पर स्थित नगर निगम के शेल्टर होम की शॉप नम्बर 1 में द स्पाइस हाउस, मसाला मठरी केन्द्र ;(एमएमके) का शुभारम्भ कर एक अनूठी मिशाल पेश की हैं।

महिलाओं के स्वालंबन, आत्मनिर्भर, स्वरोजगारपरक बनाने हेतु आकांक्षा समिति आगरा की ये उपलब्धि मील का पत्थर है,समिति द्वारा संचालित द स्पाइस हाउस में ताजा एवं सुगंधित मसालों एवं अन्य उत्पादकों की बिक्री का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य से शहर के लोगों को गुणवत्तायुक्त मसाले एवं अन्य उत्पाद प्राप्त हो रहे हैं।

FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR

फूड एक्सपो कॉनक्लेव 2025

आकांक्षा समिति द्वारा दिनांक 22, 23 एवं 24 जून 2025 को होटल जे0पी0 पैलेस में आयोजित फूड एक्सपो कॉनक्लेव 2025 में एवं ब्लूम संस्था द्वारा दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2025 को होटल होलीडे इन में आयोजित प्रदर्शन में समिति द्वारा अपना स्टॉल लगाकर लोगों को उत्पादों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गयी।

आकांक्षा समिति आगरा, फूड एक्सपो कॉनक्लेव

अभी हाल ही में समिति द्वारा दिनांक 19 जुलाई 2025 पालीवाल पार्क आगरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पार्क में वृक्षारोपण कार्य कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।

समिति शहर में अपनी एक मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट का शुभारंभ शीघ्र करने जा रही है, जिससे जनमानस को नये उत्पादों की आपूर्ति शीघ्रता शीघ्र प्राप्त हुआ करेंगी एवं महिलाओं के विकास हेतु उन्हें रोजगार के अवसर सुलभ होंगे।

महिलाओं के सर्वांगीण विकास स्वरोजगार, स्वास्थ्य एवं उनके उत्थान हेतु समिति द्वारा किये जा रहे प्रयास सार्थक एवं अत्यन्त सराहनीय है

आकांक्षा समिति आगरा द्वारा 24 जुलाई 2025 को समिति की प्रेसिडेंट विनीता पाटिल बंगारी की गरिमामई उपस्थिति में होटल क्लार्कशीराज में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया गया,

आकांक्षा समिति आगरा, फूड एक्सपो कॉनक्लेव

कार्यक्रम में उपस्थित

कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति की प्रेसीडेंट विनीता पाटिल बंगारी, रजिस्टार/विद्यालय प्रभारी सरोज प्रशांत, ज्वांइट सैक्रेटरी दीपा रावत, केन्द्र प्रभारी आशु मित्तल, कोषाध्यक्ष अपर्णा रानी पौद्वार, उप कोषाध्यक्ष रत्ना अस्थाना तथा समिति के सम्मानित सदस्य शारदा गुप्ता, बीना पोतदार, मीरा गुप्ता, शशि गोयल, आशा पालीवाल, नीलू धाकरे, नीरू मल्होत्रा, ऋतु खंडेलवाल, साक्षी अग्रवाल, सुमन सुराणा, अंजू जैन, जया सिंह आदि उपस्थित रहीं.

 

CHECK ALSO:

आगरा में कंपोजिट स्कूल बच्चों की तिरंगा रैली

 

AGRA NEWS, HINDI NEWS, HINDI DAINIK SAMACHAR

Related Articles

Back to top button