AGRA- 25 जून को आपातकाल दिवस पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम, लोकतंत्र सेनानियों को किया जाएगा सम्मानित

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
🔸फिल्म, प्रदर्शनी, संगोष्ठी,भाषण,पोस्टर,वाद विवाद प्रतियोगिता की जाएंगी आयोजित
आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 25 जून, 2025 को आपातकाल दिवस के अवसर पर उससे जुड़ी त्रासदी/विपत्तियों से जनपदों में आम जनता को अवगत कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
इस वर्ष 25 जून, 2025 को राष्ट्रीय आपातकाल लागू होने की 50वीं वर्षगांठ मनायी जायेगी। यह न केवल आपातकाल के स्मरण का अवसर है, अपितु गहन चिंतन और लोकतांत्रिक व संवैधानिक मूल्यों के प्रति नई प्रतिबद्धता का अवसर भी है। इस सम्बन्ध में दिनांक 25 जून, 2025 से दिनांक 25 जून, 2026 तक एक वर्ष तक चलने वाला स्मरणोत्सव मनाया जायेगा।
समस्त कार्यक्रमों की व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक परामर्शदाता समिति गठित की जाएगी, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों, सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। 25 जून, 2025 को आपातकाल दिवस के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में विभिन कार्यक्रमों को आयोजित कराये जाने का भी निर्णय लिया गया है:-
कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार पर कैनवास सेट स्थापित किया जाएगा, जिस पर सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा तथा कार्यक्रम स्थल पर देशभक्ति गीत और फिल्म में लोकतंत्र और देशभक्ति की थीम से जुड़े गीत बजाये जाएंगे। आपातकाल से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित व्यक्तियों का प्रतिनिधित्व करने वाले आमंत्रित आगंतुकों के लिये एक विशेष परिसर बनाया जाएगा। आपातकाल से जुड़े चुनिंदा लोगों से अनुभव साझा कराया जाएगा तथा 50वीं वर्षगांठ पर 50 प्रमुख स्थानों (जैसे मॉल, रेलवे स्टेशन, डाकघर, पेट्रोल पम्प, स्कूल और सरकारी कार्यालय) में एक समर्पित प्रदर्शनी आयोजित होगी। सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में संगोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण तथा पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद स्तरीय प्रदर्शनी/चित्र प्रदर्शनी में सभी विभागों की सहभागिता अनिवार्य है।