AGRA- केन्द्रीय राज्य मंत्री ने अपने 65 वें जन्म दिन के उपलक्ष्य में हेलमेट वितरण किए

🔸 बिना हेलमेट के बाइक पर चलने वालों को किया जागरूक
🌍एस.शेरवानी(ब्यूरो चीफ)
आगरा। आगरा के रामबाग पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने अपने 65 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में बाइक सवार लोगों को जो बिना हेलमेट के चलते है उनको हेलमेट वितरण किया और लोगों को जागरूक किया कि हेलमेट पहन कर चलें, हेलमेट हमारी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
वहीं हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुमन सुराना द्वारा लाइफ लाइन ब्लड बैंक, दिल्ली गेट आगरा पर आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। शहर के कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ देकर एवं दुपट्टा पहनाकर 65 वे जन्मदिवस पर मंत्री जी का आदर सत्कार किया। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने केक काट कर श्री बघेल का जन्मदिन मनाया। 17 साल की 12 वी की छात्रा देवीना ने देर रात्रि तक जागकर अपने हाथों से श्री बघेल के लिए केक बनाया। रक्तदान शिविर में श्रीमती सुमन सुराना, डॉक्टर प्रशांत माहेश्वरी, डॉक्टर कैलाश सारस्वत, पूर्व पार्षद संजय राय, रोहित कत्याल आदि उपस्थित रहे। अपने जन्मदिवस के शुभ अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल ने मानस नगर शाहगंज स्थित पार्क में संविधान निर्माता बाबा भीम राव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद पार्क में वृक्षारोपण किया। 65 वे जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। सभी उपस्थित जनो ने पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया।