श्रेष्ठा योजना के तहत पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने लहराया परचम


🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा/ अकोला। अकोला ब्लॉक के पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय विद्यालय बल्हेरा की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंजुरानी ने बताया कि इस बार भी श्रेष्ठा योजना के अंतर्गत हुए परीक्षा मे बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिन्होंने कक्षा 9 मे प्रवेश के लिए विद्यालय 4 बच्चे चयनित हुए है। साथ ही बहौरन सिंह सहायक अध्यापक ने बताया कि इस परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर भरत ने 220 वी रैंक, मंजीत ने 275वी रैंक, शौर्यवीर ने 862वीं रैंक, राधा कुमारी ने 1438वीं रैंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित श्रेष्ठा परीक्षा में पूरे भारत में कक्षा 9 के लिए 1500 तथा 11वी के लिए 1500 सीट आवंटित है। इस परीक्षा में केवल अनुसूचित जाति के छात्र जिनके माता पिता की वार्षिक आय 250000 रुपए है। वहीं छात्र इस परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं। इसमें चयनित विद्यार्थियों को आवासीय सी. बी. एस. सी विद्यालयों में कक्षा 9 से 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होता है। इस मौके पर सभी बच्चों में खुशी का माहौल है। विद्यालय के समस्त स्टाफ ने विधार्थियों के चयन पर शुभकामनाएं, आशीर्वाद देकर खुशी जाहिर की तथा और बच्चों को भी प्रोत्साहित किया।