Agra Breaking News: आगरा सिंचाई बंधु बैठक: नहर सफाई में लापरवाही पर ठेकेदारों का भुगतान रोका जाएगा
आगरा में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में सिंचाई बंधु बैठक। नहरों की खराब सफाई पर ठेकेदारों का भुगतान रोकने व बिजली–सिंचाई सुधार के निर्देश।

सिंचाई बंधु बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया का सख्त रुख, नहर सफाई में लापरवाही पर ठेकेदारों का भुगतान रोकने के निर्देश
एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़)
आगरा, 16 दिसंबर 2025
जनपद आगरा में किसानों से जुड़ी सिंचाई, बिजली और कृषि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में सिंचाई बंधु की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य रबी फसली वर्ष 2025-26 के दौरान नहरों की स्थिति, सिंचाई सुविधाओं की उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति, ट्यूबवेल संचालन तथा किसानों से जुड़ी सरकारी योजनाओं की समीक्षा करना रहा।
नहरों की सिल्ट सफाई में गुणवत्ता पर विशेष जोर
बैठक में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने जानकारी दी कि रबी फसली वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जनपद आगरा में कुल 79 नहरों की 555.880 किलोमीटर लंबाई में सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। वर्तमान में सभी नहरों को जल उपलब्धता, आवश्यकता और रोस्टर के अनुसार संचालित किया जा रहा है तथा टेल तक नहरी जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
हालांकि, निरीक्षण रिपोर्ट और जनप्रतिनिधियों की शिकायतों के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि कई नहरों की साइड पटरियों पर कूड़ा-कचरा जमा है। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि चंबल डाल नहर परियोजना की तरह अन्य सभी नहरों की भी पूर्ण, नियमित और मानक अनुसार सफाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि जिन ठेकेदारों द्वारा सिल्ट सफाई का कार्य मानकों के अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण नहीं किया गया है, उनका भुगतान तत्काल प्रभाव से रोका जाए, जब तक कार्य संतोषजनक न पाया जाए।
ट्यूबवेल और नलकूपों की स्थिति पर नाराजगी

नलकूप विभाग की ओर से अवगत कराया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में 1750 नए ट्यूबवेल लगाए जाने की योजना के अंतर्गत जनपद आगरा के बाह एवं पिनाहट क्षेत्रों में 15 ट्यूबवेल लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित है।
बैठक में नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि आगामी बैठक में अधिशासी अभियंता स्वयं उपस्थित रहें।
साथ ही, विद्युत अथवा यांत्रिक खराबी के कारण बंद नलकूपों को शीघ्र चालू कराने के निर्देश भी दिए गए।
बिजली आपूर्ति को लेकर स्पष्ट निर्देश
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति दी जा रही है, जिसमें सुबह 7 बजे से 3 घंटे और शाम 7 बजे से 3 घंटे कटौती की जा रही है।
इस पर अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि:
-
सुबह 7 बजे से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती न की जाए,
-
फीडर सेपरेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए,
-
खराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदला जाए,
-
ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम 18 घंटे और तहसील स्तर पर 22 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
लघु सिंचाई, जल निगम और जल जीवन मिशन की समीक्षा

लघु सिंचाई विभाग ने बताया कि:
-
वित्तीय वर्ष 2025-26 में 47 मध्यम गहरी बोरिंग में से 18 पूर्ण हो चुकी हैं,
-
37 गहरी बोरिंग में से 9 का कार्य पूरा हुआ है।
अध्यक्ष ने शेष बोरिंग कार्यों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जल निगम द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कोई नया कार्य प्रगतिमान नहीं है। इस पर अध्यक्ष ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 89 पुरानी स्कीमों को दोबारा चालू कराया जाए और आगामी बैठक में संबंधित कंपनी प्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से उपस्थित किया जाए।
FOR THE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR
कृषि विभाग की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा
कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि:
-
किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त में 2,78,080 किसानों के खातों में 550 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए गए हैं।
-
3.44 लाख किसान पंजीकृत हैं, जबकि लगभग 31 हजार किसान आधार फीडिंग न होने के कारण वंचित हैं।
-
फार्मर रजिस्ट्री का कार्य जनवरी 2026 तक पूर्ण किया जाना है।
-
वर्ष 2026 में 285 सोलर पंप लगाए जाएंगे।
-
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत चना, सरसों, आलू और गेहूं का बीमा किया जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है।
अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसान दिवस और किसान मेलों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए।
अधिकारियों को चेतावनी और सख्त निर्देश
बैठक के अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि:
-
बैठक में मांगी गई सभी सूचनाएं 8 दिवस के भीतर उपलब्ध कराई जाएं,
-
योजनाओं का क्रियान्वयन मानकों के अनुरूप और गुणवत्तापूर्ण हो,
-
भविष्य में केवल अपेक्षित अधिकारी ही बैठकों में प्रतिभाग करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में एत्मादपुर विधायक धर्मपाल सिंह, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, नलकूप विभाग, लघु सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, जल निगम, वन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. श्रीमती मंजू भदौरिया ने सभी अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की।
CHECK ALSO:
Agra Breaking News: बुलंद हौसले: फतेहपुर सीकरी के सरकारी स्कूल के 5 बच्चे पहली बार करेंगे हवाई यात्रा | Wipro Earthian चयन
Kheragarh Breaking: खेरागढ़ में SIR कार्य 100% पूरा: SDM ऋषि राव की टीम ने रचा रिकॉर्ड
Agra Breaking News: 11 दिसंबर तक जमा करें वोटर गणना पत्र – डीएम का निर्देश
फतेहाबाद के शिक्षक अनिल कुमार को ‘स्टार ऑफ द ब्लॉक’ सम्मान, DIET आगरा ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
Agra Breaking: आगरा में एनएमएमएस सम्मान समारोह: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को मिला सम्मान
Kheragarh Breaking: खेरागढ़ में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान क्विज प्रतियोगिता संपन्न, 10 छात्र जिला स्तर के लिए चयनित
मंडलायुक्त ने एडीए प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया, अटलपुरम-इनर रिंग रोड व शमशाबाद फ्लाईओवर पर सख्त निर्देश
Agra SIR 2026 Special Drive: कल चलाएगा DM मेगा अभियान, फॉर्म न देने पर कट सकता है नाम
SIR 2026: आगरा डीएम का नागरिकों से आग्रह — फॉर्म भरें और बीएलओ को सौंपें, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम सुरक्षित करें
Agra Breaking: पंचायत चुनाव मतदाता सूची शुद्धिकरण पर राज्य निर्वाचन आयोग की सख्ती—10 लाख से अधिक डुप्लीकेट वोटरों की जांच
Agra Breaking: मॉडल इंटर कॉलेज बीझामई के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुतियाँ | सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह
SIR 2025: आगरा डीएम अरविंद बंगारी ने बीएलओ के कार्यों का किया निरीक्षण, नागरिकों से फॉर्म समय पर भरने की अपील




