AGRA- 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ज़िला प्रशिक्षण संस्थान पर भव्यता से आयोजित हुआ योग दिवस

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़)-
आगरा। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में पर योग दिवस का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। इस अवसर पर योग कार्यक्रम प्रभारी हिमांशु सिंह ने उपस्थित सभी स्टाफ एवं प्रशिक्षुओं को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी कॉमन योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत कराए जाने वाले प्रार्थना सभी आसन एवं प्राणायाम को कराते हुए उनके महत्व को विस्तार से स्पष्ट किया। इससे पूर्व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रवक्ता यशवीर सिंह, डॉ.मनोज कुमार वार्ष्णेय, संजीव कुमार सत्यार्थी, कल्पना सिन्हा, अबू मुहम्मद आसिफ, लक्ष्मी शर्मा, यशपाल सिंह, रंजना पाण्डे, डा डी.के गुप्ता, मुकेश सिन्हा, गौरव भार्गव लाल बहादुर सिंह सहित समस्त डायट स्टाफ मौजूद रहा