आगराउत्तर प्रदेश

AGRA- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर : आंबेडकर विवि में योग मैराथन, स्वस्थ समाज की ओर बढ़ाया कदम

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)- 

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अंतर्गत 18 जून को ‘योग मैराथन स्वस्थ समाज की ओर बढ़ते कदम’ का आयोजन किया गया। यह योग पदयात्रा प्रातः 6 बजे स्वामी विवेकानंद परिसर, खंदारी से शुरू होकर दीवानी चौराहा, महात्मा गांधी रोड, संजय प्लेस होते हुए विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क परिसर तक आयोजित हुई, जिसकी कुल दूरी लगभग 3.5 किमी रही। योग मैराथन का शुभारंभ कुलपति प्रो. आशु रानी ने स्वामी विवेकानंद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं हरी झंडी दिखाकर किया। समापन पालीवाल पार्क परिसर में हुआ, जहां कुलपति ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने योग को वैज्ञानिक पद्धति बताते हुएइसे जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. मनु प्रताप सिंह ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि संतुलित जीवनशैली का मार्ग है। इस यात्रा में शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं एनएसएस, एनसीसी, फिजिकल एजुकेशन के छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्लोगन लेकर योग, स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकों, अधिकारियों व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Related Articles

Back to top button