आगराइंडियाउत्तर प्रदेश

AGRA- कृषकों का दल आत्मा योजनांतर्गत अंतर्राज्यीय भ्रमण को हुआ रवाना

🌍 एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

आगरा। प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले “International Agriculture, Horti & Organic Expo-2025” में प्रतिभाग करने के लिए दिनांक 22 जून 2025 रविवार को जनपद आगरा से लगभग 55 कृषकों का दल आत्मा योजनांतर्गत अन्तर्राजीय भ्रमण पर प्रशान्त पोनिया जिलाध्यक्ष आगरा, भारतीय जानता पार्टी, डा॰ राम निवास, भारतीय जिला कार्यालय मंत्री, भारतीय किसान मोर्चा, संतोष कुमार सविता संयुक्त कृषि निदेशक आगरा मण्डल आगरा, नीरज कटियार उप निदेशक (भू॰स॰) आगरा मण्डल आगरा, मुकेश कुमार उप कृषि निदेशक आगरा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कार्यक्रम में अनिरुद्ध माधव, रिंकू सक्सेना, शलभ सिसोदिया, अजीत कुमार सिंह, अमित कुमार, सचिदानंद दुवे कृषि विभाग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button