आगराउत्तर प्रदेश

AGRA- उपजिलाधिकारी ने नलकूप की डीपी रखने के विद्युत विभाग को दिए आदेश 

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) – 

खेरागढ़/आगरा। सैयां के गांव सौरा स्थित नलकूप की डीपी फूंक गई थी, जिससे नलकूप न चलने के कारण कई दिनों से भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जिसका खेरागढ़ उप जिलाधिकारी ऋषि राव ने संज्ञान लेते हुए तत्काल विद्युत विभाग को नलकूप की डीपी बदलने के आदेश दिए। विद्युत विभाग द्वारा डीपी को रखवा दिया गया और नलकूप से पानी की सप्लाई चालू हो गई, जिससे ग्रामीणों को पानी की किल्लत से निजात मिल गई। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी ऋषिराव को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया। वहीं ग्रामीण रमाकांत ठाकुर और नरेंद्र ठाकुर ने उपजिलाधिकारी का फूलमाला पहनाकर व स्वाफा बांधकर शिष्टाचार भेंट कर धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button