AGRA- 15 नवम्बर को गुरु नानक देव का धूमधाम से मनाया जाएगा 555 वां प्रकाश पर्व

 

 

🌍एस.शेरवानी(ब्यूरो चीफ)- 

 

आगरा। सिक्खों के प्रथम गुरु जिन्होंने जाति पाति का भेद मिटाया और सिक्ख धर्म की स्थापना की ऐसे गुरु गुरु नानक देव का 555 वां प्रकाश पर्व 15 नवंबर को देश और विदेश में बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाएगा। इसी संदर्भ में प्रेस वार्ता और पोस्टर विमोचन गुरुद्वारा माईथान में किया गया। केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माई थान के प्रधान कंवल दीप सिंह ने बताया कि 15 नवंबर को प्रकाश पर्व पर सुबह का दीवान गुरुद्वारा माई थान पर प्रातः 7 बजे, दोपहर 2.30 बजे तक होगा। जिसमें विशेष रूप से भाई मक्खन सिंहऑस्ट्रेलिया वाले, भाई जसपाल सिंह अखंड कीर्तनी जत्था, ज्ञानी कुलविंदर सिंह, ज्ञानी ओंकार सिंह, भाई बिजेंद्र सिंह, भाई मेजर सिंह स्त्री सिंह सभा गुरुद्वारा माईथान अपने कथा और कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। प्रेस वार्ता में पाली सेठी, कुलविंदर सिंह मुख्य ग्रंथी, समन्वयक बंटी ग्रोवर, रशपाल सिंह, परमात्मा सिंह, पाली सेठी, बंटी ओबराय, रविंद्र ओबराय, बबलू अर्शी, परविंदर सिंह ग्रोवर, वीरेंद्र सिंह, राना रंजीत सिंह, अमरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सतविंदर सिंह, बादल सिंह, अजीत सिंह, अमरेंद्र सिंह, चिंटू सिंह आदि रहे।

Related Posts

AGRA- पीड़ित परिवार से मिले सांसद चाहर, पुलिस सख्त क़ानूनी कार्यवाई अमल में लाए – चाहर 

🌍 एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)   खेरागढ़ /आगरा। खेरागढ़ क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की हृदयविदारक घटना सामने आने के बाद, सांसद राजकुमार चाहर पीड़ित परिवार से…

Read more

AGRA-जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर रक्त संजीवनी कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) – आगरा। दिनांक 13 अप्रैल 2025 को निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति उत्तर प्रदेश के द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड में वीरगति को प्राप्त वीर सैनानियों एवं वीरांगनाओं…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *