AGRA- स्कूल चलो अभियान का हुआ आगाज़ : हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ, कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़)-

 

आगरा । ताजनगरी आगरा क्षेत्र ब्लॉक अकोला के कराहरा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर स्कूल चलो अभियान के तहत कार्यकम का शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल के प्रतिनिधि डॉ. रामेश्वर सिंह द्वारा स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेव सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। वहीं छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना नृत्य के बाद सभी आगन्तुकों का स्वागत व सम्मान स्वाफा व माला पहनाकर किया गया। इस दौरान पूर्व ARP सत्यवीर चाहर ने मंच का संचालन करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं और प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय कराहरा की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा इन विद्यालयों में नामांकन हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया। स्कूल चलो अभियान पर आधारित नुक्कड़ नाटक के पश्चात् पुस्तक वितरण, परीक्षाफल वितरण किया गया तथा प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय, तृतीय छात्र / छात्राओं, nmms, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी अकोला धर्मराज सरोज के उदबोधन व मुख्य अतिथि के अभिभाषण के पश्चात् स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय कराहरा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि राजवीर सिंह, ARP राहुल ठेनुआ, भरत सिंह, पुष्कर सिंह, मनोज कुमार इं. प्र. अ, पुनीत उपाध्याय इं. प्र. अ, आशालता शर्मा, अजीत सिंह, पंकज कुमार, मंजू देवी, सीताराम,अनीता अग्रवाल, प्रीति मलिक, सुधा अग्रवाल, पूर्व प्रधान, SMC अध्यक्ष, अभिभावक व गाँव के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    AGRA- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, बाबा साहेब की 134 वीं जयंती के अवसर पर 30 वीं भीमनगरी का किया शुभारंभ

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –   आगरा। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारत रत्न डॉ॰भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती के अवसर सजी 30 वीं भीमनगरी का…

    Read more

    AGRA- कृष्णवीर चाहर को मिला उत्कृष्ट कार्य करने पर पदक, लोगों में खुशी की लहर

      🌍 एस.शेरवानी(ब्यूरो चीफ)   आगरा /अकोला। ताजनगरी आगरा के अन्तर्गत थानाक्षेत्र कागारौल के गांव रामनगर, अकोला के रहने वाले बयाना सदर (राज) में थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत कृष्णवीर…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *