
एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा/फतेहपुर सीकरी। विकासखंड फतेहपुर सीकरी स्थित परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चुरियारी कंपोजिट पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डायट प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय, विशिष्ट अतिथि एस आर जी मीना पुष्कर और ग्राम प्रधान रामवती ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण कर, “स्कूल चलोअभियान” की रैली को रवाना कर अपने उद्बोधन में विद्यालय परिवार को शुभकामना देते हुए बधाई देकर कहा, कि यह विद्यालय अपने कार्य और उपलब्धियां जिनमें आय आधारित छात्रवृत्ति योजना, अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रा
आरुषी और उसके अभिभावकों को माला पहनाकर, मोमेंट देकर सम्मानित भी किया गया। वहीं डायट प्रवक्ता डॉ. मनोज वार्ष्णेय द्वारा विद्यालय के पांच छात्रों व शिक्षिका भावना सिंह को विप्रो अर्थियन राज्य पुरस्कार प्राप्त करने के लिए पुरस्कार देते हुए कहा कि ग्राम वासियों, अभिभावकों एवं विद्यालय स्टाफ के समन्वय से विद्यालय निरन्तर उन्नति करता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राज्य स्तर पर एकांकी का प्रस्तुतीकरण करना इस विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत को प्रदर्शित करता है, बच्चों के जनपद एवं राज्य स्तर पर चयन हेतु सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं। बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के दौरान वार्षिकोत्सव में वर्ष भर के मेघावी छात्र-छात्राओं, स्काउट/गाइड, राज्य स्तरीय खेलकूद में प्रतिभागी बच्चों और प्रत्येक कक्षा में रहे श्रेष्ठ छात्र और छात्राओं को शील्ड, मोमेंटो तथा प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
वहीं संचालिका एवं जिला गाइड कैप्टन भावना सिंह ने अतिथियों व ग्राम वासियों को बैज लगाकर माल्यार्पण और पटुका से सम्मानित कर यादगार मोमेंटो प्रदान किया। तत्पश्चात वार्षिकोत्सव पर संक्षिप्त परिचय देते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा देव स्तुति कव्वाली, लोक नृत्य, राष्ट्रीय एकांकी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में जिला महामंत्री पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ मोहन सिंह चाहर, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक हरिप्रसाद, जिला स्काउट मास्टर लाखन सिंह, संकुल शिक्षक भूपाल सिंह, ग्राम प्रधान चुरियारी ने विद्यालय परिवार के तालमेल और मेहनत की सराहना कर नामांकन बढ़ाने पर बल दिया।
इस दौरान कार्यक्रम के अवसर प्रधानाध्यापिका रजनी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर शिल्पी दीक्षित, उन्नति, योगेंद्र सिंह, तेजवीर, सीमा बंसल, नीलम, अंजलि, लक्ष्मी, श्रद्धा शर्मा, प्रभा मीना, जितेंद्र, सुभाष, सैकड़ों अभिभावक, एस एम सी सदस्य उपस्थित रहे।