
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
🔸गांव सांथा में सांसद चाहर माँ कुलदेवी के करेंगे दर्शन…..
आगरा। महाराणा संग्राम सिंह देश के बहादुर योद्धा थे जो मुगलो से अनेको युद्धों में लड़े ओर सब मे जीत हुई। अक्रांता जैसे लुटेरे बाबर से, वो राक्षस बाबर लुटेरे से लोहा लेने का काम ,युद्ध लड़ने का काम शूरवीर योद्धा महाराणा सांगा ने किया।
सांसद चाहर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बताया कि वो 12 अप्रैल को हिन्दू धर्म रक्षक राणा सांगा जी की जन्म जयंती पर अपने सेकड़ो साथियों के साथ अपने संसदीय क्षेत्र फतेहपुरसीकरी ब्लॉक कोरई के गांव सांथा स्थित कुल देवी माता मंदिर पर सुबह 9 बजे पहुँचकर माँ कुलदेवी दर्शन कर विधि विधान सहित हवन-पूजन किया जाएगा। वही से सांसद चाहर अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ 11 बजे फतेहपुर सीकरी के खानुआ मैदान पहुचेंगे। जहा खानुआ मैदान स्थित राणा सांगा की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक /गंगाजल अभिषेक कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
-सचिन गोयल (मीडिया प्रभारी)
मा.सांसद फतेहपुर सीकरी लोकसभा