AGRA – समाज सेवा की मिशाल देते हुए 37 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

 

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

 

आगरा। दिनांक 13 अप्रैल 2025 को निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति उत्तर प्रदेश के द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड में वीरगति को प्राप्त वीर सैनानियों एवं वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के उपलक्ष में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में रक्त संजीवनी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते एवं बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए विशिष्ट अतिथि डायट प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय, अजय सिकरवार प्रदेश अध्यक्ष, समर्पण ब्लड बैंक के डा. वी. के सिंह ने किया। डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने रक्तदान की महती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया रक्तदान करने के लाभ बताते हुए कहा कि एक यूनिट रक्तदान हमें तीन लोगों को जीवन दान देने का कार्य करता है, कार्यक्रम में अजय सिकरवार ने बताया कि रक्तदान जैसा महान कार्य कोई नहीं है इससे बड़ा दान कोई नहीं हो सकता रक्तदान करने वाला व्यक्ति एक यूनिट से तीन लोगों का जीवन बचाता है।

जलियाँवाला हत्याकांड में वीरगति को प्राप्त भारतीयों की आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि आज निर्वाचन कर्मचारी वेलफ़ेयर समिति उत्तर प्रदेश द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर दी गई। जिसमें 37 रक्तदानियों ने रक्तदान कर रक्त संजीवनी कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।

रक्तदान को रक्तसंजीवनी कार्यक्रम के रुप में संचालित कर के का सैकड़ो लोगों की उपस्थित में संकल्प लिया गया की प्रत्येक सदस्य को आवश्यकता पड़ने पर रक्त संजीवनी कार्यक्रम के माध्यम से पूर्ति की जाएगी ।

 

महामंत्री मानवेन्द्र तोमर ने समाज के हर वर्ग को आगे आकर रक्तदान करने की अपील की, सजंय सिंह तोमर संगठन मंत्री ने बताया कि सैकड़ो लोगो द्वारा आज बढ़ चढ़कर रक्तदान के महत्व को समझा जा रहा है। समाज मे और जागरूकता लाने की आवश्यकता है। समर्पण ब्लड बैंक से डॉ. वी.के.सिंह एवं डॉ. अशोक चौधरी द्वारा रक्तदान की भ्रांतियों को दूर किया जिससे डायट सभागार में मौजूद कर्मचारियों द्वारा उत्साह से सुना और रक्तदान किया ।

समर्पण ब्लड बैंक की ओर से दिव्या कुमारी, कप्तान सिंह, धीरेंद्र मिश्रा ने तकनीकी एवं चिकित्सकीय सहयोग किया। कार्य्रकम में मुख्यरूप से राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सत्य पाल सिंह ने रक्तदान कर रक्तवीर बन कर समिति को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में प्रदेश समिति से अजय सिकरवार (प्रदेश अध्यक्ष), मानवेंद्र तोमर (महामंत्री), रवि सक्सेना (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), रघुकुल रमन, अजय राजपूत, संजय सिंह तोमर, नीरज वरुण, यशवेंद्र सिंह, अजय बौद्ध कोषाध्यक्ष तथा जिला कार्यकारिणी से प्रभु दयाल सिंह (जिला अध्यक्ष), सोमवीर सिंह जिला संयुक्त मंत्री, लोकेंद्र कुमार शर्मा जिला महामंत्री, स्वतंत्र मोहन, आनंद वर्मा, अमित कुमार (जिला मीडिया प्रभारी ) अब्दुल गफ्फार जमाई आई टी सेल प्रभारी, कुलदीप सिंह उपाध्यक्ष, विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अवधेश सिंह सिकरवार वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, मयंक वशिष्ठ वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चंद्रपाल सिंह राणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपक वर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अरुण सिकरवार ब्लॉक अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ, रजनी गुप्ता आई टी सेल प्रभारी, रश्मि सिंघल, स्मिता सिंह दीपा खंडेलवाल ,सविता विशन, प्रार्थना मिश्रा सहित सैकड़ो की संख्या में बी .एल.ओ, सुपरवाइजर, पदाभिहित एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मचारियों ने एवं शिक्षकों ने उपस्थित होकर रक्तदान किया। संचालन प्रदेश संगठन मंत्री सजंय सिंह तोमर एवं नीरज वरुण एवं अमित कुमार श्रीवास्तव ने किया।

 

— मानवेंद्र सिंह तोमर

प्रदेश महामंत्री

निर्वाचन कर्मचारी वेलफ़ेयर समिति उत्तर प्रदेश

9694482547

9411221032

  • Related Posts

    AGRA- पर्यटकों के रात्रि प्रवास से आगरा का पर्यटन छुएगा बुलंदी : पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –   आगरा। प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह ने आगरा लाल किले के दीवान ए आम में बटन दबाकर लाइट एंड…

    Read more

    AGRA- ताज नगरी आगरा के कोठी मीना बाजार में सजेगी अगली हाईटेक भीमनगरी

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)   आगरा। ताज नगरी आगरा के आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-11 के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय भीमनगरी का गुरुवार को रंगारंग समापन हुआ। मुख्य…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *