AGRA- संविधान शिल्पी बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर की 134 वीं जयंती के उपलक्ष्य में : शैक्षिक गोष्ठी का हुआ आयोजन

 

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

 

खेरागढ़/आगरा। ब्लॉक संसाधन केंद्र खेरागढ़ के प्रांगण पर संविधान शिल्पी बाबा साहब डॉ0बी0आर0 अम्बेडकर की 134वी जयंती के उपलक्ष्य में शैक्षिक गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम डायट मेंटर डॉ0 मनोज वार्ष्णेय, खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार, एसआरजी मीना पुष्कर सहित ब्लॉक के शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा तथागत गौतम बुद्ध को श्रद्धा सुमन अर्पित कर तथा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। गोष्टी की अध्यक्षता वरिष्ठ अध्यापक इन्द्र प्रकाश द्वारा की गई। वहीं मलखान सिंह के द्वारा कविता के माध्यम से डॉ. अम्बेडकर जी के विचारों को व्यक्त किया गया। गोष्टी में अनुराधा, कल्पना छौंकर, वर्षा भारती, धर्मेंद्र सिंह राना, लेखराज सिंह आदि वक्ताओं द्वारा बाबा साहब के जीवन तथा संघर्ष पर प्रकाश डाला गया। कम्पोजिट विद्यालय पहाड़ी कलां की कक्षा 7 की छात्रा जान्हवी द्वारा बाबा साहब को समर्पित कर एक सुन्दर गीत प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त ब्लॉक खेरागढ़ के पू0मा0वि0 कागारौल-1 से सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेश सिंह सोलंकी, अशोक कुमार, उमेश गर्ग, सन्तोष राजपूत, सौरभ शर्मा ए आर पी का सम्मान किया गया तथा डायट मेंटर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा दनकशा एवं मोहनलाल का पुरा के निपुण विद्यालयों के शिक्षकों श्रीमती बबीता कर्दम,अनिल कुमार को निपुण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में कार्यक्रम का मंच संचालन भानु प्रकाश द्वारा किया गया। गोष्टी में व्यवस्थापक के रूप में नेकराम, नीरज सोनी, जयवीर सिंह, राहुल गौतम, राहुल सिंह, अजीत बाबू , रवि प्रकाश, मनोज गौतम, सुमित निगम, हरेंद्र प्रताप, अनिरुद्ध चौधरी, मनोज कुमार, नरेश कुमार, हर्षवर्धन का सहयोग रहा। इस दौरान संगोष्टी में चित्रा, मीरा देवी, सीमा रानी, पुष्पा, राकेश कुमार, मंगल सेन, चूरामड़ी, मनीषा, पूजा चौधरी, सर्वेश सोनी, गायत्री केन, मधु कुमारी, हेमलता, धर्मद्र सिंह, महेश चन्द, वीरेंद्र कुमार, डॉ. योगेश चाहर, धर्मवीर सोलंकी, राहुल आर्य, अनिल कुमार, सतीश कुमार, योगेश कुमार, सतीश, गुलाब सिंह, धर्म सिंह, हेमन्त कुमार, विनय कुमार, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    AGRA- राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष पहुंची कोलारा कला,19 दिन से अनशन कर रहे ग्रामीणों को मिली राहत, खत्म कराया अनशन; जल्द हटेगा ठेका

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)   आगरा। थाना क्षेत्र के कोलारा कला गांव में शराब के ठेके को हटवाने की मांग को लेकर पिछले उन्नीस दिनों से अनशन पर बैठे…

    Read more

    AGRA- सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन : फरियादियों की सुनी शिकायतें

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –   खेरागढ़/आगरा। खेरागढ़ तहसील के सभागार पर ए डी एम वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *