
🌍एस.शेरवानी (ब्यूरो चीफ)
खेरागढ़ /आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जिले में कई एसडीएम और तहसीलदारों को स्थानांतरित किया है। इसी क्रम में खेरागढ़ एसडीएम संदीप यादव का स्थानांतरण अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय व एसडीएम न्यायिक एत्मादपुर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं तहसीलदार खेरागढ़ मनोज कुमार को फतेहाबाद भेजा गया। जिले में नवागत पीसीएस अधिकारी ऋषि राव को एसडीएम खेरागढ़ की जिम्मेदारी देते हुए और सत्येंद्र कुमार को तहसीलदार खेरागढ़ बनाया गया है। बता दें कि एसडीएम संदीप यादव ने क्षेत्र में करीब एक वर्ष बिताया तथा क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन परिवहन पर पूर्ण विराम लगाने के साथ-साथ खनन माफियाओं पर भी कार्रवाई की। दैवीय आपदा के समय में गरीब लोगों को हुए नुकसान की सरकारी मदद के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से भी उन्होंने गरीब असहाय लोगों की मदद की। खेरागढ़ तहसील के संभ्रांत लोगों ने उन्हें बधाई दी।