आगराइंडियाउत्तर प्रदेश

AGRA- मोबाइल का अत्यधिक इस्तेमाल, बहुत ही हो सकता है ख़तरनाक 

मोबाइल का अत्यधिक इस्तेमाल, बहुत ही हो सकता है ख़तरनाक

एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)-

 

आगरा। ताज नगरी आगरा में अखिल भारतीय महिला परिषद, नगर शाखा द्वारा शुक्रवार को एक पहल पाठशाला में छात्रों को मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया।

सोनम अग्रवाल और शुभांगी पाठक ने छात्रों से संवाद कर मोबाइल के सीमित और उपयोगी प्रयोग की सलाह दी। बताया गया कि अत्यधिक मोबाइल उपयोग से एकांत, अवसाद, आँखों की समस्याएं और पढ़ाई में गिरावट जैसीसमस्याएं हो सकती हैं।

कार्यक्रम में अध्यक्ष उमा सिंह, सचिव डॉ. पूनम तिवारी, कोषाध्यक्ष चित्ररेखा कटियारसहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहीं। स्कूल के स्टाफ व बच्चों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही।

 

HINDI DAINIK SAMACHAR
DAINIK SAMACHAR

Related Articles

Back to top button