
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़)
आगरा। श्रीमती प्रतिभा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आगरा द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में चल रहे कार्य/ योजनाओं की समीक्षा दिनांक 01.05.2025 को विकास भवन में की गई।
समीक्षा बैठक में चन्द्रशेखर, जिला विद्यालय निरीक्षक, विश्व प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक- द्वितीय, जिला समन्वयक डब्ल्यू एन० मिडिल एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
वहीं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समग्र शिक्षा (मा०) में चल रहे निर्माण कार्यों, नवीन राजकीय हाई स्कूलों की स्थापना आदि की समीक्षा करते हुए कार्यो को त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश DIOS को दिए गये।
इसके अतिरिक्त जिन 07 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में ICT लैब के निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया हैं, उन्हें हैण्ड ओवर कराने के निर्देश दिए गये।राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, नवाचार, बालिका छात्रावास, समेकित शिक्षा एवं ऑनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से चल रहे कार्यक्रमो को चिन्हांकित करते हुए इसकी सही क्रियाशीलता का अनुपालन करने के निर्देश प्रदान किए गये। उक्त के अतिरिक्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में वृहद निर्माण एवं अनुरक्षण कार्य हेतु ” प्रोजेक्ट अलंकार” की व्यापक समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा निर्माण कार्य में शिथिलता न बरती जाए एवं कार्यों को समय से गुणवत्तपूर्ण सम्पन्न कराने निर्देश दिए गये।