
🌍 एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह आगरा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार पर जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि केन्द्र व राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप बच्चों और गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं एवं किशोरियों के पोषण स्तर में सुधार लाने के साथ ही परस्पर निगरानी की जाए एवं समय से पुष्टाहार का वितरण व स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या कराई जाए तथा महिलाओं बच्चों व किशोरियों के स्वास्थय के प्रति सजगता के लिए जागरूक करें।