
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। बैठक के दौरान –
1- उद्यान विभाग में संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में 27 आवेदन लम्बित हैं जिसमें से भारतीय स्टेट बैंक में सर्वाधिक 11 आवेदन लम्बित पाये गये।
2- इसी प्रकार उद्योग विभाग से संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के आवेदन बड़ी संख्या में बैंक स्तर पर लम्बित बताये गये।
3- मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के कुले 19 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों पर लम्बित पाये गये।
उक्त लम्बित आवेदनों के निस्तारण में बैंकों द्वारा की जा रही देरी पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी प्रकट की गई। बैठक में उपस्थित लीड बैंक मैनेजर आगरा एवं समस्त सम्बन्धित बैंको के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गये कि वह आगामी 2- 3 दिवसों में उक्त लम्बित आवेदन-पत्रों को निस्तारण करायें तथा आगामी सप्ताह में फिर से बैठक आयोजित की जाए तथा उनमें निस्तारण की स्थिति बैंकवार/ शाखावार प्रस्तुत करें।
बैठक में लीड बैंक मैनेजर, आगरा, उपायुक्त श्रमरोजगार, जिला खादी ग्रामोद्योग, जिला उद्यान अधिकारी एवं समस्त बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।