
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारत रत्न डॉ॰भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती के अवसर सजी 30 वीं भीमनगरी का शुभारंभ करने आगरा पहुंचे, मुख्यमंत्री के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचने पर जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल, मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, श्रीमती बेबी रानी मौर्य के नेतृत्व में जनपद के जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया।
तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आवास विकास सेक्टर 11 में भारत रत्न डॉ॰भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती के अवसर सजी 30 वीं भीमनगरी का बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा को नमन,माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। विधायक जीएस धर्मेश ने मुख्यमंत्री को चांदी का मुकुट तथा भीम नगरी आयोजन समिति बाबा साहब की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया तथा अभिनंदन पत्र पढ़कर मुख्यमंत्री को प्रदान किया।
मंत्री असीम अरुण ने अपने संबोधन में कहा कि श्री योगी जी ने एक अनुरोध पर बाबा साहिब के नाम पर मेट्रो स्टेशन का नाम किया गया है। जब से योगी जी की सरकार आई है महिलाओं को सुरक्षा मिली है। आज किसी भी समाज के लोगों को भयमुक्त जीवन दिया है। मथुरा में दलित बहनों की बरात में गुंडों ने उत्पात किया योगी जी ने ऐसा एक्शन लिया कि नजीर बन गया, खंदारी में एससी बच्चों के छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है सहअस्तित्व पर सभी वर्ग रहें एक दूसरे के महापुरुषों का सम्मान करें आज बाबा साहब की आत्मा खुश होगी सभी समाज बाबा साहब को याद कर जन्मजयंती मना रहा है।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाये गये संविधान अपने 75 वर्षां की शानदार यात्रा को लेकर आगे बढा है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,असीम अरुण,जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, श्रीमती बेबी रानी मौर्य, धर्मवीर प्रजापति, सांसद राजकुमार चाहर, राज्यसभा सदस्य नवीन जैन, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती बबीता चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया, महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाह, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवल, डॉ. धर्मपाल, छोटे लाल वर्मा, भगवान सिंह कुशवाह, एमएलसी विजय शिवहरे सहित जनप्रतिनिधियों, भीम नगरी आयोजन समिति के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।