आगराउत्तर प्रदेश

AGRA- महापौर ने शहर के क्षेत्रों का लिया जायज़ा, जलभराव देख भड़कीं : दिए कड़े निर्देश 

🌍एस.शेरवानी (ब्यूरो चीफ)

आगरा। ताज नगरी आगरा में प्री-मानसून बारिश के बाद जलभराव की समस्या को लेकर महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल और नगर निगम की टीम मौजूद रही। निरीक्षण के दौरान टेढ़ी बगिया, विकास नगर व सौ फुटा रोड क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्थाएं जांची गई। टेढ़ी बगिया क्षेत्र में अंडरग्राउंड पाइप लाइन कार्य का निरीक्षण करते हुए महापौर ने निर्देश दिए कि रोड के किनारों पर ओपन नाले बनाए जाएं ताकि बारिश का पानी तत्काल बहकर निकल सके। इसके बाद महापौर व विधायक का काफिला विकास नगर पहुंचा, जहां गलियों और सड़कों पर भारी जलभराव मिला। इस पर महापौर ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और पंप के जरिए तत्काल जल निकासी के निर्देश दिए।

क्षेत्रीय नागरिकों ने शिकायत की कि बारिश में पूरे क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति बन जाती है। महापौर व विधायक ने समस्या के स्थायी समाधान का आश्वासन दिया। नगरायुक्त को निर्देश दिए गए कि जल्द योजना बनाकर जलभराव सेनिजात दिलाई जाए।

सौ फुटा रोड पर जलभराव को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम को भी बुलाया गया। महापौर ने निर्देश दिए कि एनएचएआई व नगर निगम मिलकर समन्वय के साथ कार्य करें। महापौर ने कहा कि बारिश रुकने के दो घंटे के भीतर जल निकासी होनी चाहिए। इसके लिए निगम द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसकी समीक्षा वे स्वयं करेंगी। निरीक्षण में सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, सहायक अभियंता पवन कुमार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा, जेडएसओ महेंद्र सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button