AGRA- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में, 27वीं मण्डलीय बैठक हुई सम्पन्न

 

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

 

आगरा। मण्डलायुक्त आगरा मंडल आगरा शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक मण्डल की 27वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य संचालन प्रंबधन अधिकारी के रूप में उपजिलाधिकारी फतेहाबाद अभय सिंह द्वारा विभिन्न प्रस्ताव रखे गये जिन पर विस्तृत चर्चा करने के उपरान्त मण्डल आयुक्त द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी –

 

– ट्रांसपोर्ट सर्विसेज में कार्यरत चार्टेड एकाउन्टेट का कार्यकाल बढ़ाए तथा मासिक फीस में वृद्धि होगी।

 

– आगरा-मथुरा ईकाई एवं मुख्यालय हेतु कम्प्यूटर्स, फर्नीचर, एसी आदि क्रय किए जाने एवं मेंटनेंस व्यय भार हेतु अधिकतम 10 लाख की धनराशि का अनुमोदन किया गया।

 

– निष्प्रयोज सीएनजी/डीजल बसों की नीलामी की जाएगी। उससे पूर्व आरटीओ को इन बसों पर किसी भी प्रकार की देनदारी या टैक्स की भरपाई तथा पंजीकरण की स्थिति की जांच करने एवं आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 

– ई बसों में विशेष वर्ग (जनप्रतिनिधि/मान्यता प्राप्त पत्रकार/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/लोकतंत्र सेनानी/दिव्यांग) द्वारा की जाने वाली यात्रा तथा रक्षाबंधन आदि त्योहारों पर महिलाओं को फ्री बस सेवा के दौरान जीरो टिकट जारी किया जाएगा। महोदय ने निर्देश दिए कि इस संबंध में एक उपयुक्त व्यवस्था तैयार की जाए, तब तक जीरो टिकट जारी करने वाले यात्री से संबंधित कार्ड की कैमरे अथवा मोबाइल से फोटो लेकर रिकाॅर्ड के रूप में सुरक्षित रखी जाए।

 

– ई बसों की चैकिंग हेतु निरीक्षकों की भर्ती की जाएगी। जेम पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्सिंग पर भर्ती करने के निर्देश दिए।

 

– आगरा-मथुरा के विभिन्न मार्गों पर ई बसों के रूट पर स्टोपिज बोर्ड लगाये जाएंगे।

 

– ई.टी.एम. पैकेज 1 के तहत ई बसों के संचालन हेतु सेवा प्रदाता कंपनी के साथ अनुबंध खत्म होने पर इसे मार्च 2026 तक अनुबंध विस्तारित किए जाने की स्वीकृति दी गयी।

 

– एफ.सी.एस.ए. सेवा प्रदाता का अनुबन्ध दो वर्ष के लिए विस्तारित किया गया।

 

– आगरा मेट्रो में ई बसों के रूट मैपिंग एवं ई बसों में मेट्रो के विज्ञापन के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।

 

– एफ.सी.एस.ए पर ई बसों में बिना टिकट यात्री पकड़े जाने के प्रकरण में अधिरोपित की जा रही पेनाल्टी के संबंध में प्रस्ताव रखा गया। अभी तक बसों में बेटिकट यात्री पकड़े जाने पर परिचालक पर प्रति यात्री टिकट दर का दस गुना और पांच हजार जुर्माना अधिरोपित किया जाता था। अब प्रति यात्री टिकट दर का दस गुना और तीन महीने में 5 बार बेटिकट यात्री पकड़े जाने पर परिचालक की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

 

इसके अलावा एसडीएम फतेहाबाद द्वारा ई बसों से प्राप्त हो रही कम आय तथा एमजी रोड़ और फतेहाबाद रोड़ पर चल रहे किसी प्रकार के ऑटो पर बैन लगाये जाने की मांग की गयी। मण्डलायुक्त ने बैठक में मौजूद आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए कि उपरोक्त मार्ग पर ऑटो/ई रिक्शा बैन किए जाने पर क्या प्रभाव पड़ेगा, अन्य किन मार्गों पर ई बसों से होने वाली आय को बढ़ाया जा सकता है, इसका अध्ययन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

 

बैठक में नगरायुक्त अंकित खण्डेलवाल, आरटीओ अरूण कुमार, डीसीपी ट्रैफिक आगरा अभिषेक कुमार, अपर जिलाधिकरी नगर आगरा अनूप कुमार, एसपी ट्रैफिक मथुरा मनोज कुमार यादव, उपजिलाधिकारी अभय सिंह, उपजिलाधिकारी मथुरा अजीत कुमार, ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के एआरएम सत्येन्द्र प्रताप सिंह, डिपो मैनेजर मथुरा राधा कृष्णा, सहायक नगरायुक्त मथुरा राकेश कुमार त्यागी, सीए विवेक सोनी आदि मौजूद रहे।

  • Related Posts

    AGRA- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, बाबा साहेब की 134 वीं जयंती के अवसर पर 30 वीं भीमनगरी का किया शुभारंभ

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –   आगरा। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारत रत्न डॉ॰भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती के अवसर सजी 30 वीं भीमनगरी का…

    Read more

    AGRA- कृष्णवीर चाहर को मिला उत्कृष्ट कार्य करने पर पदक, लोगों में खुशी की लहर

      🌍 एस.शेरवानी(ब्यूरो चीफ)   आगरा /अकोला। ताजनगरी आगरा के अन्तर्गत थानाक्षेत्र कागारौल के गांव रामनगर, अकोला के रहने वाले बयाना सदर (राज) में थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत कृष्णवीर…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *