
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। आगरा क्षेत्र के, कंपोजिट विद्यालय अरतोनी बिचपुरी पर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम एवं छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख बिचपुरी श्रीमती ममता दिवाकर, रोटरी क्लब बेस्ट के अध्यक्ष पंकज मोहन सक्सेना एवं डायट प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, परीक्षा का तनाव एवं उसका प्रबंधन, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ छोटे-छोटे बच्चों के फैंसी ड्रेस शो के साथ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा तथा अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा दोनों में मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रोटरी क्लब बेस्ट के द्वारा विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र हिमांशु को उपहार स्वरूप साइकिल के साथ ही राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को प्रमाण पत्र मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि इस प्रकार की आयोजन बच्चों की क्षमता संवर्धन के साथ समुदाय और विद्यालय के मध्य एक बेहतर समन्वय बनाने का कार्य करते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी अभिभावकों को विद्यालय में छात्र उपस्थिति एवं अधिक से अधिक नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब बेस्ट के सचिव अरुण कुमार शर्मा एवं सदस्य अरुण जैन, चक्रेश मित्तल के साथ विद्यालय का पूरा स्टाफ एवं पूर्व एआरपी पवन कुमार, आलोक जैन, राजीव प्रताप सिंह, योगेश गुप्ता सहित अनेक अभिभावक एवं ग्रामवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका दिव्या सिंह फौजदार ने किया। इस आयोजन में इंचार्ज प्रधानापिका सुनीता सिंह, विनीता भदौरिया, मंजू यादव का विशेष सहयोग रहा।