
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। जल जीवन मिशन की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पेयजल योजनाओं की प्रगति, वृन्दावन स्थित घाटों के विस्तार व सौन्दर्यीकरण तथा दक्षिणांचल विद्युत वितरण की व्यवस्थाओं को लेकर मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को मण्डलीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम विद्युत आपूर्ति की समीक्षा में खण्डवार लाइन लाॅस के विवरण से अवगत कराया गया। दक्षिणांचल अधिकारी द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष लगभग 5 से 6 प्रतिशत लाइन लाॅस में कमी आई है। आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गये कि चारों ही जनपदों में लाइन लाॅस में कमी लाने के प्रयास किए जाएं। बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए। जहां कहीं से भी ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायतें प्राप्त हो, तत्काल ट्रांसफार्मर बदला जाए। जिला, तहसील और ग्राम स्तर पर प्रतिदिन विद्युत आपूर्ति हेतु जितने घण्टे निर्धारित किए गये हैं, निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। वहीं विद्युत बिल में प्राप्त हो रही शिकायतों की भी जांच करते हुए बिल में सुधार किया जा रहा है।
वृन्दावन स्थित घाटों के विस्तार व सौन्दर्यीकरण परियोजना की समीक्षा में अवगत कराया गया कि 37 प्रतिशत कार्य हो चुका है। काम रोके जाने के बाद कार्यदायी संस्था द्वारा पुरानी दरों पर पुनः कार्य किए जाने पर असहमति व्यक्त की गयी है। सिंचाई विभाग द्वारा जारी किए गये निर्देश के क्रम में आयुक्त ने कार्यदायी संस्था को परियोजना का जितना कार्य हो चुका है उसका वेरिफिकेशन कराए जाने तथा अवशेष कार्यों को कराने हेतु एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात जल जीवन मिषन के अन्तर्गत प्रगति पर योजनाओं की समीक्षा की। जल निगम ग्रामीण द्वारा अवगत कराया गया कि मथुरा में 188 एमएलडी का वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांट, सी डब्लू आर, ओवर हैड टैंक तथा राइजिंग मैन लाइन बिछाए जाने का कार्य प्रगति पर है। लाइन में रिपेयर वर्क हेतु नगर निगम को धनराशि उपलब्ध करानी है। आयुक्त ने इस हेतु नगरायुक्त से पत्राचार के निर्देश दिए। फिरोजाबाद और मैनपुरी में जल जीवन मिशन के धीमी गति से चल रहे कार्य का कारण पूछा। शासन से पत्राचार करने तथा कार्य में तेजी लाने हेतु मैनपाॅवर बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। आयुक्त महोदय ने स्पष्ट कहा कि जल निगम ग्रामीण के तहत मैनपुरी और मथुरा में प्रगतिमान परियोजनाएं बारिश का मौसम आने से पूर्व ही पूर्ण हो जानी चाहिए।
वहीं जल निगम नगरीय की समीक्षा में अवगत कराया गया कि अमृत योजना – सीवर से जुड़ी आगरा में दो परियोजनाएं प्रगति पर है। लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। निर्देश दिए कि कुबेरपुर स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में बनाये जा रहे 5 एमएलडी वाॅटर प्लांट का कार्य जून माह के अंत का पूर्ण किया जाए। वहीं जलापूर्ति में मण्डल में 5 परियोजनाओं में से मथुरा में एक परियोजना पूर्ण हो चुकी है। इसके अलावा गंगाजल आपूर्ति किए जाने हेतु यमुना पार क्षेत्र की डीपीआर फाइनल हो जाने के बाद बुन्दूकटरा क्षेत्र के लिए भी डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।