AGRA – मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा के सौंदर्यीकरण व व्यवस्थाओं को लेकर बैठक सम्पन्न हुई 

 

🌍 एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) – 

 

आगरा। आगरा शहर में सौन्दर्यीकरण कार्य, नागरिक सेवाओं के त्वरित निस्तारण एवं पर्यटक स्थलों पर आगरा नगर निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। नगर निगम द्वारा विकसित की जा रही हरियाली की समीक्षा में अवगत कराया गया कि शहर के सभी मुख्य चौराहों पर बड़े गमले रख पौधारोपण किया जा रहा है। जिन गमलों में लगे पौधे सूख गये हैं, उनमें नये पौधे लगाये जाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि गमलों में अच्छी प्रजाति के पौधे लगाये जायें। सड़क किनारे, डिवाईडरों पर लगे बड़े पौधों की प्रूनिंग हो। शहर में अभी भी कई डिवाईडरों, फ्लाईओवर के नीचे, गोलचक्कर पर बढ़िया हरियाली विकसित करने की संभावनाएं हैं। सड़क किनारे किसी छोटे/बड़े पैच या जगह पर विशेष थीम पर गार्डन के रूप में हरियाली विकसित की जाए। सीएसआर फण्ड के माध्यम से भी वायु विहार रोड़, सिकन्दरा-बोदला रोड, फतेहाबाद रोड़ लिंक एकता चौकी रोड़ के बीच डिवाईडरों पर बढ़िया प्लांटर्स विकसित करने तथा एक डबल डेकर बस की सुविधा दिलाये जाने हेतु संबंधित को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।

 

अतिक्रमण की समीक्षा में अवगत कराया गया कि फतेहाबाद रोड़, ट्राईडेंट होटल तिराहा और आगरा चौपाटी के आसपास अवैध रूप से खड़े होने वाले वेन्डर्स तथा अतिक्रमण को ननि द्वारा अभियान चलाकर हटा दिया गया है। फतेहाबाद रोड़ और एमजी रोड़ पर भी अस्थायी रूप से जमे वेन्डर्स/स्टाॅल और अवैध अतिक्रमण हटाया गया है। ठेल-ढकेलों को वेडिंग जोन में या अन्य खाली जगह व्यवस्थित रूप से खड़ा किया जाए। वेडिंग जोन पर समुचित सफाई हो, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न हो। सड़क पर किसी तरह की ठेल-ढ़केल या अतिक्रमण न दिखाई दे। इसे सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाए। अतिक्रमण के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जाए।

 

सभी सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। विगत बैठक में दिए गये निर्देश के अनुपालन में नोडल अधिकारी नामित करते हुए शहर के सभी सार्वजनिक शौचालयों का आंकलन कराया गया। शौचालयों में टूट-फूट का सुदृढ़ीकरण कराया गया तथा जो कमियां थीं उन्हें दुरूस्त करा दिया गया है। उन्होंने निर्देश दिए गये कि किसी भी शौचालय पर पोस्टर/बैनर नहीं लगे होने चाहिए। शौचालय व अन्य जनसुविधाओं से संबंधित सभी साइनेज बोर्ड समुचित रूप से लगाये जाएं। बस शेल्टर पर क्षतिग्रस्त बैनर/पोस्टर को लेकर अवगत कराया गया कि स्मार्ट सिटी द्वारा इन्हें बदलकर नये बैनर लगा दिए गये हैं।

 

नगर निगम की विद्युत प्रकाश व्यवस्था को लेकर मण्डलायुक्त ने असंतोष व्यक्त किया। कहा कि शहर के कई मार्ग अभी भी अंधेरे में डूबे हुए हैं, डार्क स्पाॅट पर काम नहीं किया जा रहा है। एक रूट पर भी बीच बीच में कई स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। नगरायुक्त को निर्देश दिए कि इलैक्ट्रिकल टीम के साथ अलग से बैठक कर प्रभावी कार्यवाही हेतु रणनीति बनाये। स्थानीय/क्षेत्रीय टीम को एक्टिव बनाया जाए। स्ट्रीट लाइट खराब होने पर तत्काल प्रभाव से लाइट ठीक की जाए। तिरंगी लाइटों को पूर्ण रूप से ठीक किया जाए। आधी अधूरी तिरंगी लाइट नहीं जलनी चाहिए। अगर टीम/कर्मचारी द्वारा लाइटें नहीं ठीक की जा रही हैं तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाए।

 

वहीं सफाई व्यवस्था को लेकर भी मंडलायुक्त ने कहा कि शहर में समुचित रूप से सफाई नहीं हो रही है। वार्ड-क्षेत्र में सफाईकर्मी की टीम दिखनी चाहिए। सभी मुख्य चौराहों, बाजारों और मार्गों पर समुचित सफाई के निर्देश दिए। नगरायुक्त को निर्देश दिए कि ग्रैप को ध्यान में रखते हुए एक बार पूरे शहर का टीम के साथ भ्रमण कर रणनीति बनायें और 15 दिनों के अंदर शहर में खुले पड़े सी एण्ड डी वेस्ट का निस्तारण, नाले व सड़क किनारे धूल की सफाई कराई जाए। कहीं भी खुले में निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए। लोगों को कूड़ा डस्टबिन्स में डालने हेतु प्रेरित किया जाए। एकत्रित किए जा रहे सूखे व गीले कचरे को ट्रांसफर स्टेषन पर या सीधे डपिंग जोन पर निस्तारण कराया जाए।

 

नगर निगम द्वारा वेस्ट मैटरियल से जो बढ़िया स्कल्पचर तैयार किए गये हैं उन्हें शहर में जगह-जगह स्थान चिन्हित करते हुए स्थापित करने तथा अवशेष वाॅल पेटिंग का कार्य नवंबर माह के अंत तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। शहर से सभी अवैध होर्डिंग्स हटाने का अभियान चलाया जाए।

 

Related Posts

AGRA- पीड़ित परिवार से मिले सांसद चाहर, पुलिस सख्त क़ानूनी कार्यवाई अमल में लाए – चाहर 

🌍 एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)   खेरागढ़ /आगरा। खेरागढ़ क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की हृदयविदारक घटना सामने आने के बाद, सांसद राजकुमार चाहर पीड़ित परिवार से…

Read more

AGRA-जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर रक्त संजीवनी कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) – आगरा। दिनांक 13 अप्रैल 2025 को निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति उत्तर प्रदेश के द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड में वीरगति को प्राप्त वीर सैनानियों एवं वीरांगनाओं…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *