
🌍एस. शेरवानी(ब्यूरो चीफ)
खेरागढ़ /आगरा। खेरागढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए अग्रवाल समाज ने सराहनीय पहल की है। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति खेरागढ़ के तत्वावधान में आज कस्बे के आधा दर्जन प्रमुख स्थानों पर आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस) के ठंडे पानी की प्याऊ शुरू की गईं। यह पहल तपती गर्मी में राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध कराकर राहत पहुंचाएगी।
ठंडे जल की इन प्याऊ का शुभारंभ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मित्तल और अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष दिलीप गर्ग के नेतृत्व में विधि-विधान पूर्वक किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डु ने फीता काटकर और राहगीरों को पानी पिलाकर प्याऊ का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, अन्य प्याऊ का शुभारंभ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश मित्तल, महामंत्री कृष्ण कुमार पंसारी, मंत्री महेश गर्ग और आनंदी लाल भाकरिया ने फीता काटकर और प्याऊ पर नारियल बांधकर किया। अग्रसेन सेवा समिति खेरागढ़ के अध्यक्ष दिलीप गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि भूखे को भोजन और प्यासे को पानी पिलाना जीवन का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। उन्होंने कहा कि जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं में भोजन और पानी सर्वोपरि हैं। वर्तमान में पड़ रही प्रचंड गर्मी में यदि किसी प्यासे को पानी न मिले तो वह लू की चपेट में आ सकता है। इस खतरे को समझते हुए अग्रसेन सेवा समिति ने कस्बे के छह प्रमुख स्थानों पर निशुल्क आरओ वाटर प्याऊ की व्यवस्था की है, ताकि कोई भी राहगीर प्यासा न रहे। इस पुण्य कार्य के अवसर पर मीठे शरबत की भी प्याऊ लगाई गई, जिसका राहगीरों ने आनंद लिया। प्याऊ के उद्घाटन कार्यक्रम में अग्रवाल सेवा समिति के शिवकुमार बाड़ी वाले, प्रमोद मित्तल, गोपाल भाकरिया, संजय बंसल, मनीष गर्ग, विनोद गर्ग, सुमित गर्ग, छैल बिहारी सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और इस नेक कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया।