
भाई पारस व वंश वार्ष्णेय की भाई दूज करती बहन आरोही
सलीम शेरवानी (ब्यूरो चीफ)
आगरा। ताज नगरी आगरा में भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व भाई दौज धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाईयों के माथे पर तिलक लगा भाईयों की दीर्घायु की कामना की, वहीं प्रातः से ही बहनों का भाइयों के घर आना शुरू हो गया। इस पर्व पर बहिन भाई के दीर्घायु जीवन की कामना करती है त्यौहार भाई बहन के प्यार के बंधन और मजबूत करते हैं। वहीं भाई बहन को गिफ्ट भी देते हैं। इस दौरान बाज़ार में रौनक नज़र आ रही है। भाई दूज पर मीठे और मेवा की दुकानों पर बहनों की भीड़ देखते ही बनती है, वहीं गोले व उपहारों की भी जमकर बिक्री हुई। कस्बा एवं देहात में भी भाई दूज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।