
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। विश्व बौद्ध विरासत सांची (रायसेन) मध्य प्रदेश में दिनांक 30-31 मार्च 2025 को बहुजन समाज परिषद् के तत्वावधान में आयोजित “दो-दिवसीय बहुजन चेतना शिविर” का आयोजन किया गया था, जो कि सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश बौद्ध (सागर) ने की और कार्यक्रम का सफल संचालन भगवान सिंह (प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश) एवं रोहित कटारे (राष्ट्रीय महासचिव) ने किया और कार्यक्रम को मुख्य रूप से बहुजन समाज परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम और श्याम सुन्दर जिला अध्यक्ष आगरा, राजाराम सागर शहर अध्यक्ष आगरा, मुंशीलाल सिलावट, अम्बाराम नरवरिया, सी. वी. नरवरिया, डॉ. अमर प्रताप सिंह एडवोकेट, सगन लाल जाटव, विश्व जीत दास, जय प्रकाश बौद्ध, बच्चू सिंह चौधरी, सुभाष चन्द वित्तौलिया, चरत सिंह, कुंवर सैन, गुलाब सिंह, लक्ष्मण सिंह, देवी सिंह डांगा, बंटी अहिरवार, विनीत कुमार अहिरवार, राजेश कुमार बौद्ध, ठाकुर दास बुद्धिस्ट, देवी सिंह रॉयल, आदि वक्ताओं ने बहुजन चिंतन शिविर में अपने-अपने विचारों से लाभान्वित कर बहुजन महापुरुषों के मिशन मूवमेंट एवं उनके मानवतावादी बहुजन आन्दोलन को मंजिल ए मकसूद तक पहुंचाने हेतु इस ऐतिहासिक आयोजन में “संकल्प” लिया गया तथा सर्वसम्मति से बहुजन समाज परिषद् मध्य प्रदेश के जागरूक एवं जिम्मेदार साथी रोहित कटारे को परिषद् का राष्ट्रीय महासचिव पद से नवाजा गया। वहीं कार्यक्रम में विशेष रूप से मुंशीलाल अहिरवार, शैलेन्द्र कुमार जाटव, रिंकू सागर, प्रमोद गौतम, जितेन्द्र सिंह, ताराचंद बौद्ध, विशम्बर सिंह, सुरेन्द्र सिंह बौद्ध, संजय शाहू, सतीश गौतम, वीरेन्द्र सिंह, रामकिशन वंशकार, फ्रेश कुमार वंशकार, एडवोकेट धर्मेन्द्र कुमार अहिरवार, नीलेश कुमार मेहरा, दीनदयाल, आर. के. बौद्ध, श्रीनिवास सागर, देवेश कुमार कुशवाहा, नीलेश अहिरवार, अमर सिंह, संजय जायसवाल, शरन अहिरवार, अंकिता सिंह, रतन देवी, सुनीता सिंह, श्रद्धा अहिरवार, शिवानी सिंह, श्रेयांश कुमार, आदि बहुजन समाज के जागरूक एवं विद्वान की इस ऐतिहासिक “बहुजन चेतना शिविर” के आयोजन में गरिमा मय उपस्थित रही।