
🌍एस.शेरवानी(ब्यूरो चीफ)-
आगरा। मंच पर नन्हे मुन्ने बच्चे रंगारंग प्रस्तुति दे रहे थे, तो सीनियर स्टूडेंट्स भी पीछे नहीं रहे। मनमोहक परफॉर्मेंस के साथ ही स्टूडेंट्स की ओर से सामाजिक संदेश भी दिया गया। कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को कौलक्खा स्थित सेंट क्लेयर्स स्कूल यूनिट-2 में देखने को मिला। मौका था स्कूल के वार्षिकोत्सव के समापन का। स्कूल के प्रिंसिपल फादर रोशन डीसिल्वा ने बताया कि इस बार वर्षिकोत्सव इसलिए भी खास है क्योंकि स्कूल अपनी 10वीं वर्षगाठ मना रहा है। पूर्व अर्चबिशॉप डॉ. अल्बर्ट डिसूजा, स्कूल केप्रिंसिपल फादर रोशन डीसिल्वा और फादर पॉल थानिकल ने दीपप्रज्जवलन कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। वार्षिकोत्सव कीथीम थी ह्यद मदर अर्थ-सिम्पनी के ऑफ लाइफह्न इसके माध्यम से स्टूडेंट्स ने पृथ्वी के दोहन और उसके परिणाम के विषय में एक नाटक के द्वारा प्रकाश डाला। एलकेजी से लेकर क्लास 11 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने सुंदर नृत्य अ की प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। क्रिश्चियन समाज सेवा क सोसाइटी के अध्यक्ष डेनिस पह सिल्वेरा ने सेंट क्लेयर्स स्कूल हा यूनिट-2 के 10 वर्ष पूरे होने पर स्कूल प्रशासन को शुभकामनायें दी और बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की।