AGRA- प्राथमिक विद्यालय कछपुरा सरेंडा में धूम धाम से हुआ बाल दिवस का आयोजन

 

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

 

खेरागढ़/आगरा। खेरागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कछपुरा सरेंडा पर स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर खेरागढ़ खण्ड शिक्षाअधिकारी दीपक कुमार द्वारा चाचा नेहरू की चित्र पर माल्यार्पण किया गया।उसके पश्चात सहायक अध्यापक सतीश कुमार ने बताया कि भारत में हर साल बाल दिवस पं. जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि देने और उनकी याद में मनाया जाता है। 14 नवंबर, 1889 को पं. जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था। एक जून को दुनिया के लगभग 50 देश बाल दिवस मनाते हैं। लेकिन ब्रिटेन एक ऐसा देश है, जहां बाल दिवस नहीं मनाया जाता है। हालांकि अब भी अधिकतर देशों में 20 नवंबर को ही बाल दिवस मनाया जाता है। वहीं एआरपी संतोष राजपूत ने बताया कि भारत में पहली बार बाल दिवस 1956 में मनाया गया था। लेकिन उस वक्त बाल दिवस 14 नहीं बल्कि 20 नवंबर को मनाया जाता था। 1964 से पहले भारत 20 नवंबर को बाल दिवस मनाता था, इस दिन को संयुक्त राष्ट्र द्वारा चिन्हित किया गया है। 1964 में पंडित नेहरू की मृत्यु के बाद, यह फैसला लिया गया कि उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाए। उसके बाद से 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। अकादमिक रिसोर्स पर्सन अशोक कुमार ने बताया कि बाल दिवस को 20 नवंबर से 14 नवंबर को मनाने के लिए भारतीय संसद में एक प्रस्ताव लाया गया था, उसके बाद उसे पारित कर तारीख बदली गई।
कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा बाल मेला का आयोजन भी किया गया।भी विद्यालय में रंगोली और निबंध लेखन प्रतियोगिताए भी कराई गई। विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार के कर कमलों द्वारा पुरुष्कृत किया गया। प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करके कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर हरिओम तोमर, रितेश तोमर ( प्रशिक्षु), अशोक कुमार, संतोष राजपूत अकादमिक रिसोर्स पर्सन, धर्मेंद्र, किरोरी, मनीष, कुमर सेन, लवकुश के साथ साथ अभिभावक गण उपस्थित रहे।सलीम शेरवानी

  • Related Posts

    AGRA- पीड़ित परिवार से मिले सांसद चाहर, पुलिस सख्त क़ानूनी कार्यवाई अमल में लाए – चाहर 

    🌍 एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)   खेरागढ़ /आगरा। खेरागढ़ क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की हृदयविदारक घटना सामने आने के बाद, सांसद राजकुमार चाहर पीड़ित परिवार से…

    Read more

    AGRA-जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर रक्त संजीवनी कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

    एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) – आगरा। दिनांक 13 अप्रैल 2025 को निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति उत्तर प्रदेश के द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड में वीरगति को प्राप्त वीर सैनानियों एवं वीरांगनाओं…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *