
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ) –
“रूक्मिणी जी ने अपने जीवन में किये हुए सत्कार का फल केवल प्रभु को ही माँगा”…
आगरा/ कागारौल सोमवार को श्रीमद भागवत सप्ताह कथा के छठवें दिन कस्बे के श्री रघुनाथ जी के बड़े मंदिर प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक श्री मृदुल कृष्ण गोस्वामी ने कथा का विस्तार से विवेचन करते हुए कहा कि प्रभु श्री कृष्ण की मथुरा लीला जीव के हृदयान्धकार को नष्ट कर
ज्ञान का विकास करती है। जिस ज्ञान के माध्यम से जीव पूर्ण ब्रम्हा श्रीकृष्ण से साक्षात्कार करता है।
मथुरा लीला प्रसंग का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि परमात्मा श्रीकृष्ण ने अपनी मथुरा लीला में अज्ञान रूपी कंस का उद्धार कर ज्ञान का सम्बर्धन किया। यहाँ तक कि साक्षात् बृहस्पति के शिष्य उद्धव जी के ज्ञान को प्रभु ने गोपियों के द्वारा भक्त्ति का चादर उड़ाकर परिपूर्ण किया। स्वयं परमात्मा श्रीकृष्ण ने अपनी मथुरा लीला में ही गुरू सान्दीपनि के सान्निध्य में चौसठ दिनों तक रहकर ज्ञान प्राप्त किया। अतः प्रभु की मथुरा लीला श्रवण करने मात्र से भक्त्त के हृदय में ज्ञान का उदय होता है। उन्होंने बताया कि यदि बिद्यार्थी अपने अध्ययन काल में यदि प्रभु की मथुरा लीला को श्रवण करता है तो निश्चित रूप से विद्या के क्षेत्र में उसे अभूतपूर्व सफलता प्राप्त होती है। विशेष महोत्सव के रूप में श्री रूक्मिणी विवाह महोत्सव बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया। इस प्रसंग पर विस्तार से व्याख्यान देते हुए आचार्य श्री ने कहा कि श्री रूक्मिणी जी ने अपने जीवन में किये हुए सत्कार का फल केवल प्रभु को ही माँगा। जिसको कि प्रभु श्री द्वारिकाधीश ने स्वयं रूक्मिणी के कुणिनपुर जाकर रूक्मिणी को प्रधान पटरानी बनाकर पूर्ण किया। यह पवित्र प्रसंग हम सबको शिक्षा
प्रदान करता है हमें जीवन में किये हुए सत्कार के फल के रूप में प्रभु की ही आचना करनी चाहिए।
आज विशेष महोत्सव के रूप में फूल होली महोत्सव विशिष्ट तैयारी एवं हर्षोल्लास के
साथ मनाया जायेगा। आयोजक छीतरमल अग्रवाल, कुसुमलता अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल,नरेश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल
कथा श्रवण करने के दौरान विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, एडिशनल सीपी केशव चौधरी, हिमेश वित्थरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया, जिल्क़ उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, बबलू वर्मा,चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू,पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुखवीर सोलंकी, मण्डल अध्यक्ष डॉ लवलेश कुमार,डॉ शिवदत्त गोयल,सचिन गोयल एवं समस्त भक्तगण मौजूद रहे।