
प्रधानमंत्री इण्टर्नशिप योजना के अन्तर्गत 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, आई०टी०आई०उत्तीर्ण अभ्यर्थी को प्रधानमंत्री द्वारा एक वर्ष की इण्टर्नशिप का अवसर, इण्टर्नशिप के दौरान अभ्यर्थी को दिया जाएगा रू0 5000.00 प्रतिमाह..
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ) –
आगरा-14.11.2024/प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री इण्टर्नशिप योजना के अन्तर्गत 10वीं0, 12वी0, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, आई०टी०आई० (इलैक्ट्रीशियन, इलैक्ट्रोनिक मैके०, फिटर, मैसन, मैके० मोटर व्हीकल, सर्वेयर) उत्तीर्ण अभ्यर्थी को प्रधानमंत्री द्वारा एक वर्ष की इण्टर्नशिप का अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि इण्टर्नशिप के दौरान अभ्यर्थी को रू0 5000=00 प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा इस हेतु अभ्यर्थी की आयु 21 से 24 वर्ष निर्धारित है। इच्छुक उम्मीदवार प्रधानमंत्री इण्टर्नशिप योजना के पोर्टल पर दिनांक-15.11.2024 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए प्रधानमंत्री इण्टर्नशिप योजना के पोर्टल पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।